सूबे में अपराध के खिलाफ होगा आंदोलन : सांसद फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – सांसद पप्पू यादवप्रतिनिधि, कुमारखंडप्रखंड अंतर्गत अपने आवास जनअधिकार पार्टी के संगक्षक व मधेपुरा लोक सभा के सांसद राजेश रंजन व पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कोसी और मिथला को भारत के मानचित्र पर लाने की मेरी पहली प्राथमिकता है. सांसद ने मधेपुरा के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि रेल इंजन कारखाना के यहां के किसानों ने कारखाना के लिए अपनी जमीन देकर जिले के विकास में अपना योगदान दिया है. सांसद ने कहा कि आजादी के बाद ललित बाबू, कमलापति त्रिपाठी जैसे रेलमंत्री के समय हुए रेलवे के क्षेत्र में कार्य के बाद एक भी काम नहीं हो सका है. जबकि ललित बाबू के बाद अबतक बिहार से नौ रेलमंत्री जार्ज, नीतीश, लालू, दिग्विजय आदि हुए. इसके बाद भी आधा किलो मीटर रेल लाईन भी नहीं बिछाया जा सका. उन्होंने बताया कि मार्च-अप्रैल में पीएम मोदी सिलिपर फैक्ट्री का उद्घाटन और कारखाना का शिल्यन्यास करेंगे. इस दौरान सांसद ने कहा कि मधेसियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी. 19 जनवरी को सोनवर्षा-भिट्ठा मोड़ से आदोलन की शुरुआत होगी. उसके बाद से रक्सौल, वीरपुर, भीमनगर सहित देश के अन्य हिस्से से नेपाल जाने वाले सामानों पर रोक लगाया जायेगा. इस कार्य में युवा शक्ति के कार्यकर्ता भी सहयोग करने की अपील की. आंदोलन में नेपाल सदभावना पार्टी के सासद राजेंद्र महतो, सासद महेंद्र यादव, नेपाल सासद कौशल, सासद देवेंद्र भी साथ रहेंगे. वे लोग भी सोनवर्षा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. सूबे में भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, घोटाला पर आंदोलन शुरू किया जा रहा है. नीतीश कुमार तो बलि के बकरा बन गये है. दिन दहाड़े पटना में दो व्यवसायी की हत्या, तीन मुखिया की हत्या से सूबे के हालात खराब है. जो सरकार की विफलता को दर्शा रही है. सांसद ने कहा कि राज्य में हो रहे घोटाले, लां एंड ऑर्डर की समस्या, आरबीसी स्कूल जमालपुर को बंद करने जैसे मामले को लेकर 20 जनवरी को भागलपुर थर्मल पावर से पदयात्रा करेंगे. साथ ही धान, सुखाड़, बढ़ते अपराध के खिलाफ 18 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पटना में धरना देंगे. उन्होंने कहा कि मैं जनता के हित के लिए वे हमेशा कार्यरत रहेंगे.
BREAKING NEWS
सूबे में अपराध के खिलाफ होगा आंदोलन : सांसद
सूबे में अपराध के खिलाफ होगा आंदोलन : सांसद फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – सांसद पप्पू यादवप्रतिनिधि, कुमारखंडप्रखंड अंतर्गत अपने आवास जनअधिकार पार्टी के संगक्षक व मधेपुरा लोक सभा के सांसद राजेश रंजन व पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कोसी और मिथला को भारत के मानचित्र पर लाने की मेरी पहली प्राथमिकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement