बच्चों को समझाया गया स्वच्छता का महत्व फोटो- मधेपुरा 07कैप्शन-पाठशाला में उपस्थित छात्र छात्राप्रतिनिधि, पुरैनीबिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के सौजन्य से लाईफबॉय के बैनर तले सोमवार को मध्य विद्यालय पुरैनी के परिसर में पांच की पाठशाला कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छता एवं स्वस्थ्य रहने के बाबत हाथ, पानी और साबुन से 5 अवसरों पर धोने की सीख दी गयी. आयोजित पाठशाला में छात्र छात्राओं को हाथ धुलाई से होने वाले लाभ एवं विभिन्न रोगों से बचाव की भी जानकारी दी गयी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के ज्ञापांक 844 के निर्देशालोक में टीम नंबर 096 नें शामिल लल्टू यादव ,केशव यादव, पप्पू यादव, के द्वारा आयोजित पाठशाला में छात्र छात्राओं को अपने हाथ पानी और साबुन से पांच अवसरों नाश्ता से पहले, दोपहर के खाने से पहले, रात के खाने के पहले,शौच के बाद, एवं नहाते समय धोने की सीख दी गयी. साथ ही छात्र छात्राओं को हाथों को साफ करने के लिये केवल पानी काफी नहीं , गंदे हाथ आपको बीमार कर सकते हैं, कीटाणु दिखायी नहीं देते एवं अपने अपने हाथों को साफ करने का सही तरीका के बाबत विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावे बच्चों को नामांकन चार्ट, आमंत्रण पत्र, आदि देकर 21 दिनों तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम के बाबत सही सही भरकर जमा करने का निर्देश दिया गया. पाठशाला आयोजन के अवसर पर प्रधान शिक्षक राजेश कुमार नें कहा की बच्चों की आज की आदतें उनके कल को और भी उज्जवल कर सकती है. मौके पर बीआरपी मणी राम, शिक्षक सुधेंद्र कुमार समर, निरोज कुमार, शत्रुघ्न कुमार, शक्तिनाथ झा, मंजीत कुमार मौर्य, कुंदन भारती, इंद्रदेव कुमार जवाहर कुमार, आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बच्चों को समझाया गया स्वच्छता का महत्व
बच्चों को समझाया गया स्वच्छता का महत्व फोटो- मधेपुरा 07कैप्शन-पाठशाला में उपस्थित छात्र छात्राप्रतिनिधि, पुरैनीबिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के सौजन्य से लाईफबॉय के बैनर तले सोमवार को मध्य विद्यालय पुरैनी के परिसर में पांच की पाठशाला कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छता एवं स्वस्थ्य रहने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement