15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासबुक नहीं मिलने से नाराज छात्रों नें किया रोड जाम

पासबुक नहीं मिलने से नाराज छात्रों नें किया रोड जाम फोटो – 33कैप्सन- छात्र छात्राओं को समझाते एसआई’—- बैंक के सामने एसएच 58 को घंटों जाम कर आवागमन किया बाधित– — एसआइ के समझाने व सीएसपी द्वारा पासबुक दिये जाने के आश्वासन पर छात्रों नें तोड़ा जाम– — एसबीआइ के खिलाफ जमकर की नारेबाजी व […]

पासबुक नहीं मिलने से नाराज छात्रों नें किया रोड जाम फोटो – 33कैप्सन- छात्र छात्राओं को समझाते एसआई’—- बैंक के सामने एसएच 58 को घंटों जाम कर आवागमन किया बाधित– — एसआइ के समझाने व सीएसपी द्वारा पासबुक दिये जाने के आश्वासन पर छात्रों नें तोड़ा जाम– — एसबीआइ के खिलाफ जमकर की नारेबाजी व टायर भी जला कर जताया विरोध प्रतिनिधि, पुरैनीमुख्यालय के डुमरैल चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पुरैनी के सामने आज पुन: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा आज दिये गये निर्धारित तिथि को छात्र छात्राओं को खाता नंबर युक्त पासबुक नहीं दिये जाने से नाराज छात्र छात्राओं नें बैंक के सामने उदाकिशुनगंज- चौसा मुख्य मार्ग एसएच 58 को घंटों जामकर आवागमन पुर्णत: बाधित रखा. इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं नें बैंक के सामने टायर जलाकर भी अपनी नारजगी व्यक्त की. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे पुरैनी थाना के एसआईर् बिंदेश्वर राम के द्वारा काफी समझाने एवं सीएसपी संचालक लवलेष कुमार द्वारा खाता नंबर युक्त पासबुक दिये जाने के आश्वासन पर छात्र छात्राओं का आक्रोश कम हुआ और सड़क जाम टूटा. ज्ञात हो की इसके पूर्व बीते 12 जनवरी को भी छात्र छात्राओं द्वारा सड़क जाम कर एसबीआई शाखा पुरैनी एवं सीएसपी संचालक के विरोध में जमकर हंगामा कर सड़क जाम किया गया था. बाद में थानाध्यक्ष मकसुद आलम असर्फी द्वारा छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर सीएसपी को 17 जनवरी तक निश्चित रूप से पासबुक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.सीएसपी संचालक द्वारा रविवार होने की वजह से पासबुक का वितरण नहीं किया गया. सीएसपी संचालक सोमवार को पासबुक वितरण करने के पक्ष में थे लेकिन छात्र छात्राओं द्वारा पुन: सड़क जाम किये जाने के पश्चात पासबुक वितरण शुरू कर दिया गया. सड़क जाम के दौरान छात्र छतिस, राणा, सुनील कुमार, लक्की, सूरज, गौरव, अंकित, छात्रा, टोनी, सोनी, खुशबु, विभा, रानी, मरियम, नासरीन,राजधानी, शेंपू कुमारी, नीतु, कल्पना, भारती, साजन कुमारी, सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें