सिंहेश्वर. नगर पंचायत सिंहेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. क्षेत्र की निगरानी के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. नगर पंचायत के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर अभी तत्काल 24 जगहों पर 71 सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे. यह कार्य लगभग 77 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जायेगा. नगर पंचायत की इस पहल से अब नगर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी. इन कैमरों से जुड़ा एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम थाना परिसर में बनाया जाएगा, जबकि नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक मॉनिटर लगाया जायेगा. जहां से सभी कैमरों की निगरानी की जाएगी. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले हैं. जिनसे दिन- रात की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सकता है. व्यापारियों ने इस योजना का स्वागत किया है. बताया कि बाजारों में चोरी, जेबकतरी और अन्य अपराधों में कमी आएगी. महिलाओं और बुजुर्गों ने भी इसे सुरक्षा की दिशा में अहम कदम बताया है, जबकि दुर्घटना होने पर भी सही जानकारी मिल पाएगी. नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी का कहना है कि आने वाले समय में और भी अधिक स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही रिकॉर्ड रूम को और अधिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके. सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. खासकर आगामी श्रावणी मेला को देखते हुए सिंहेश्वर नगर पंचायत में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैमरे लगाए जा रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सिंहेश्वर मंदिर के बायपास रोड, मेला ग्राउंड, मंदिर पार्किंग के दोनों तरफ, बस स्टैंड, पुल के दोनों तरफ, मंदिर रोड, शर्मा चौक, दुर्गा चौक, मुक्ति धाम, मवेशी हाट, धन्यवाद चौक, महावीर चौक, पेट्रोल पंप समेत विभिन्न चौक- चौराहों व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

