धमकी देने का आरोपी गिरफ्तारफोटो- मधेपुरा 51कैप्शन- एसपी के साथ गिरफ्तार रोशन कुमार-कथाकथित पिंटू यादव निकला विवि कर्मी रोशन कुमार प्रतिनिधि, मधेपुराकथाकथित पिंटू यादव बन कर विवि कर्मी पृथ्वीराज यदुवंशी को जान से मारने की धमकी देने वाला रोशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार रोशन कुमार बीएन मंडल विवि में ही परीक्षा विभाग के गोपनीय शाखा में सहायक के पद पर कार्यरत है. इस संबंध में एसपी आवास पर रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 12 जनवरी को पृथ्वीराज यदुवंशी को फोन पर पिंटू यादव के नाम से धमकी मिली कि वे विवि में चल रही निगरानी जांच से खुद को दूर कर ले. इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी की पिंटू यादव का भांजा कटैया सिंहेश्वर निवासी रौशन कुमार अपने को पिंटू यादव बता कर पी यदूवंशी को धमकी दी. वहीं गिरफ्तार रोशन कुमार यादव से जब पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया. रोशन ने पुलिस को बताया उस दिन वह नशे की हालात में था तथा मजाक करने के उद्देश्य से पृथ्वीराज यदुंवशी को धमकी दी. ज्ञात हो कि विवि कर्मी को पिंटू यादव के नाम से मिले धमकी के बाद विवि सहित शहर का माहौल अचानक बदल गया था. लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे थे. लेकिन जब सच्चाई सामने अायी तो सब भौंचक रह गये.—— इनसेट —–दर्जनों कांड का नामजद अभियुक्त है मुन्ना दास और शशि मेहतामधेपुरा. पूर्णिया पुलिस के सहयोग से गिरफतार अपराधी मुन्ना दास एवं शशि मेहता के खिलाफ मधेपुरा के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. इसमें 15 मामलों में यह दोनों नामजद अभियुक्त है. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि जिले के मुरलीगंज, गम्हरिया, कुमारखंड एवं बिहारीगंज थाने में दोनों अपराधी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.
BREAKING NEWS
धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
धमकी देने का आरोपी गिरफ्तारफोटो- मधेपुरा 51कैप्शन- एसपी के साथ गिरफ्तार रोशन कुमार-कथाकथित पिंटू यादव निकला विवि कर्मी रोशन कुमार प्रतिनिधि, मधेपुराकथाकथित पिंटू यादव बन कर विवि कर्मी पृथ्वीराज यदुवंशी को जान से मारने की धमकी देने वाला रोशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार रोशन कुमार बीएन मंडल विवि में ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement