28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने मेघावी छात्रों को दिया आर्थिक सहयोग

सांसद ने मेघावी छात्रों को दिया आर्थिक सहयोग फोटो – मधेपुरा 08, 09कैप्शन – लोगों की समस्या सुनते सांसद, चेक प्रदान करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, कुमारखंडजनअधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व सुपौल सांसद रंजीता रंजन ने अपने आवास खुर्दा मे जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. बैठक […]

सांसद ने मेघावी छात्रों को दिया आर्थिक सहयोग फोटो – मधेपुरा 08, 09कैप्शन – लोगों की समस्या सुनते सांसद, चेक प्रदान करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, कुमारखंडजनअधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व सुपौल सांसद रंजीता रंजन ने अपने आवास खुर्दा मे जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. बैठक के दौरान सांसद पप्पू यादव ने जनप्रतिनिधि से मिलकर नव वर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए विकास के बारे में प्रतिनिधियों के बीच अपनी बात रखी. इस दौरान सांसद से मदद की आस लिये पहुंचे कुछ गरीब और मेघावी छात्रों को नगद राशि देकर सांसद ने मदद भी किया. बीआईटी फाईनल इयर कर रहे छात्र ओमप्रकाश कुमार पिता- नृपेंद्र ठाकुर घर- गिरजा चौक जिला- पुर्णियां के रहने वाले छात्र ने सांसद से कहा कि फीस नही रहने के कारण हमें कॉलेज से निकाल दिया जाएगा और हम इंजीनियर नही बन पायेंगे. सांसद ने तत्काल ओमप्रकाश को कॉलेज के फीस के लिए 25,000/- की नगद राशि प्रदान की. वही धनीक राम के पुत्र विरेन्द्र राम ग्रा0-मुरली रसलपुर प्रखंड-बनवा ईटहरी जिला- सहरसा के निवासी कामोटर-साईिकल से दुरघटना होने के कारण उसे बेहतर इलाज कराने के लिए उन्हे पांच हजार नगद राशि प्रदान किया. मौके पर कई अन्य पीडि़त लोगों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाया गया. युवा-शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, गुड्डू यादव,बबलू यादव, सुधीर सिंह, राजेंद्र राजु, शेखर,मंटू सिंह, रमेश रमण, अनमोल यादव, युवा-शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष मुरलीगंज प्रशांत यादव एवं युवा-शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें