सीमैप के वैज्ञानिक आयेंगे मधेपुरामधेपुरा. सेंट्रल इंसटीट्यूट फॉर मेडिसीनल एंड एरोमेटिक प्लांट यानी सीमैप के वैज्ञानिकों का दल अपने तीन दिवसीय यात्रा पर मधेपुरा पहुंच रह है़ं वैज्ञानिकों का दल 19 जनवरी को गम्हरिया के औराही गांव के मेंथा उत्पादक किसान धर्मेंद्र कुमार की खेती का निरीक्षण करेगा़ 20 जनवरी को कृषि विकास केंद्र में औषधीय खेती पर आधारित सेमिनार होगा़ वहीं 21 जनवरी को रानीपट्टी में कालमेघ की खेती सहित अन्य खेती का निरीक्षण करेंगे़ यांत्रिकीकरण मेला आज भी मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला रविवार को भी आयोजित होगा़ दो दिवसीय मेले में दूर-दूर से किसान कृषि यंत्रों की जानकारी लेने आ रहे हैं़ रविवार को भी इस मेला का लाभ लिया जा सकेगा़ नारियल विकास बोर्ड में प्रशिक्षण 18 से मधेपुरा. सिंहेश्वर स्थित नारियल विकास बोर्ड में 18 जनवरी से मशीन के जरिये नारियल पेड़ पर चढने का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ नारियल विकास बोर्ड के सहायक निदेशक ईश्वर चंद्र कटियार ने बताया कि यह प्रशिक्षण छह दिनों का होगा़ इसमें केरल सहित अन्य जगह से आये प्रशिक्षक यहां के किसानों को मशीन के जरिये नारियल के पेड़ पर चढने का प्रशिक्षण देंगे़ चित्रकला प्रतियोगिता आज मधेपुरा. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्रांगण मंें रविवार को सुबह दस बजे से चित्रकला प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया है़ सहरसा की एक संस्था की ओर से आयेाजित प्रतियोगिता में मधेपुरा के विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे़रहमती समन्वयक तो अमित बने प्रवक्ता मधेपुरा. बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने रहमती खातून को मधेपुरा जिला महिला कांग्रेस का समन्वयक मनोनीत किया है़ वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने अमित आचार्य को जिला कांग्रेस कमिटी का प्रवक्ता मनोनीत किया है़ इनके मनोनयन पर राजीव यादव, पारो यादव, समरेंद्र यादव, दिनेश यादव, अयूब आलम, बालेश्वर भगत, अनिल सिंह, नवीन कुमार, आदि ने हर्ष जताया है़
सीमैप के वैज्ञानिक आयेंगे मधेपुरा
सीमैप के वैज्ञानिक आयेंगे मधेपुरामधेपुरा. सेंट्रल इंसटीट्यूट फॉर मेडिसीनल एंड एरोमेटिक प्लांट यानी सीमैप के वैज्ञानिकों का दल अपने तीन दिवसीय यात्रा पर मधेपुरा पहुंच रह है़ं वैज्ञानिकों का दल 19 जनवरी को गम्हरिया के औराही गांव के मेंथा उत्पादक किसान धर्मेंद्र कुमार की खेती का निरीक्षण करेगा़ 20 जनवरी को कृषि विकास केंद्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement