मौरा खाप ने मौरा झरकाहा को 25 रनों से हराया प्रतिनिधि.शंकरपुर.प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा झरकाहा के महेर्षी मेंही आश्रम के मैदान पर सात दिवसीय 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टुर्नामेंट का उद्घाटन मौरा झरकाहा पंंचायत के मुखिया पति सह पूर्व सरपंच जवाहर खॉं के द्वारा फीता काट काट कर किया गया. उद्घाटन के उपरांत जवाहर खां उपस्थित खेल प्रमीयों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खेल का आयोजन मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हो रहा है. वहीं नयी पीढ़ी के युवाओं में क्रिकेट खेल के प्रति एक नयी उत्साह जगाता है. ग्रमीण इलाकों में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन होने से युवाओं में खेल के प्रति रूझान बढ़ेगा. क्रिकेट मैच के पहला दिन टॉस जितकर मौरा खाप के टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसमें 20 ओवर में सभी विकेट खेाकर 188 रन बनाये. दूसरी पारी में मोैरा झरकाहा के टीम ने बल्लेबाजी कर 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 153 रन ही बना सकी . इसके बाद मौरा खाप की टीम ने 25 रन से मैच जीत लिया. मौके पर उपस्थित मौरा झरकाहा के टीम के कप्तान रौशन कुमार, मौरा खाप के टिम के कप्तान अनुप सिंह, राकेश कुमार, राजीव कुमार, बिजेन्द्र यादव, विश्वनाथ यादव, कामेश कुमार, कुन्दन यादव, सुमित कुमार, सुरेन्द्र यादव, बिरेन्द्र यादव आदि खेल मैदान में उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मौरा खाप ने मौरा झरकाहा को 25 रनों से हराया
मौरा खाप ने मौरा झरकाहा को 25 रनों से हराया प्रतिनिधि.शंकरपुर.प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा झरकाहा के महेर्षी मेंही आश्रम के मैदान पर सात दिवसीय 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टुर्नामेंट का उद्घाटन मौरा झरकाहा पंंचायत के मुखिया पति सह पूर्व सरपंच जवाहर खॉं के द्वारा फीता काट काट कर किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement