ेकड़ामा में इंटरनेशनल सेमिनार साबित होगा मील का पत्थर फोटो- कैंपस कैप्शन- यूभीके कॉलेज कड़ामा प्रतिनिधि, मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत यूवीके कॉलेज कड़ामा में इंटरनेशनल सेमिनार एवं शैक्षणिक महोत्सव 2015-16 की की तैयार जोरों पर हैं. इस 12 दिवसीय सेमिनार में देश विदेश के प्रख्यात विद्वान भाग लेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डा माधवेंद्र झा ने बताया सेमिनार का विवि अनुदान आयोग नयी दिल्ली से संपोषित होना आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है. उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में भाग लेने के लिए कुलाधिपति एवं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत आमंत्रण भेजा गया है. यूवीके कॉलेज कड़ामा में इंटरनेशनल सेमिनार एवं राष्ट्रीय शैक्षणिक महोत्सव का आयोजन 16 मई से होने जा रहा है. यूवीके कॉलेज कड़ामा में इस तरह का आयोजन दूसरे बार हो रहा है. इससे पूर्व कड़ामा कॉलेज में इस तरह का आयोजन पिछले वर्ष 15 अक्तूबर से सात नवबंर तक किया गया था, लेकिन इस वर्ष यूजीसी के सहयोग से नेशनल व इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. यूवीके कॉलेज कड़ामा में आयोजित यह इंटरनेशनल सेमिनार शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं यूभीके कॉलेज काड़ामा के प्राचार्य डा माधवेंद्र झा ने बताया कि शिक्षकों एवं शोध कर्मियों के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यस्था की गयी है. 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. सेमिनार के प्रथम दिन 16 मई को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर देश व विदेश के प्रख्यात विद्धान अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे. वहीं आयोजन समिति के सचिव सह अंगरेजी के विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार ने कहा कि सेमिनार के दौरान 16 से 23 मई तक प्रत्येक दिन दो सत्र का आयोजन किया जायेगा. प्रथम सत्र दिन के 10 से एक एवं द्वितीय सत्र दोपहर के दो से शाम के पांच बजे तक होगा. उन्होंने कहा कि बिहार एवं झारखंड के विषय विशेषज्ञों की लंबी फेहरिस्त आयोजन समिति को सहमति पत्र के साथ प्राप्त हो गया है. विवि के व्याख्याता एवं शोधार्थी भरोसा है कि अध्ययनरत विषयों पर समेकित रूप से उन्हें सेमिनार से लाभ प्राप्त होगा. 16 मई से शुरू हो रहे सेमिनार के पहले दिन टेरेरिज्म इन टवेन्टी फस्ट सेंचूरी, 17 मई को डिजास्टर मेनेजमेंट मैनेजींग द रिस्क ऑफ इनवारामेंटल कोलेमेटिज , 18 मई को मिजरिंग डेमोक्रेसी एंड डेमोक्रेटिक गर्वमेंस इन ए कोस्ट 2015 डवलमेंट फ्रेम वर्क, 20 मई को द चैलेंज ऑफ आरटीआई इन इंडिया नीड फार्म इनोवेटिव एप्रोचर, 21 मई को हिस्टोरिकल पोलिटिकल एंड सोशल बैक ग्राउंड ऑफ महात्मा गांधी इन इंटरनेशनल आस्पेक्टस, 23 मई को एकाउंट टेवलिटी ऑफ हायर एजुकेशन ए पब्लिक एजेंडा फोर सोशियो इकोनोमिक चेंज, 24 मई क्लीन इंडया ग्रीन इंडिया, स्टील फार फार्म विंग रियलटी, 25 मई को डवलमेंट रोल ऑफ लिट्रेट इन टवेंटी फर्स्ट सेंचूरी, 27 मई को न्यू मेटेरियल फार्म बायोलोजिकल सोर्सेस, 28 मई बोरॉन कैमेस्ट्री एंड इटस एप्लीकेशन इन कैंसर ट्रीटमेंट, 29 मई को कुड सोलर विंड पावर द अर्थ , 30 मई को कांफ्रेस ऑन फोटो एलोक्ट्रो केमेस्ट्री ऑफ फिल्म एलेक्ट्रोड विषय पर देश व विदेश विद्वान व्याख्यान देंगे. —– इनसेट —–23 जनवरी को होगी संस्कृत की मौखिकी परीक्षा प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में 23 जनवरी को पीजी प्रीवियस एवं पीजी फाइनल परीक्षा 2014 की मौखिकी परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष ने इस बात की जानकारी दुरभाष पर दी है. उन्होंने बताया कि संस्कृत पीजी प्रीवियस एवं पीजी फाइनल की मौखिकी परीक्षा केंद्रीय पुस्तकालय में 23 जनवरी को आयोजित की जायेगी. —- इनसेट —–शिक्षकों के समस्याओं की समाधान को लेकर डीएम से मिल शिक्षकप्रतिनिधि.मधेपुरा.अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव डा अरूण कुमार यादव ने जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर माध्यमिक शिक्षकों के वेतन एवं अन्य समस्याओं के समाधान की बात कही है. जिसमें मुख्य रूप से माध्यमिक , उच्च माध्यमिक एवं पुस्तकायाध्यक्षों को माह नवंबर 2015 से अब तक वेतन भुगतान नहीं हो सका है. पूर्व से ट्रेजरी और बैंक द्वारा वेतन भुगतान भारी समस्याओं के साथ देर से होती है. विद्यालयों में करोड़ों रूपये की लागत से बने भवन एवं अन्य संसाधनों की देख रे के लिए रात्रि प्रहरी, आदेशपाल एवं विद्यालय संचालन के लिए लिपित का अभाव है. इस दौरान संतोष कुमार, पंकज कुमार,कौशल कुमार, सुशील कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ेकड़ामा में इंटरनेशनल सेमिनार साबित होगा मील का पत्थर
ेकड़ामा में इंटरनेशनल सेमिनार साबित होगा मील का पत्थर फोटो- कैंपस कैप्शन- यूभीके कॉलेज कड़ामा प्रतिनिधि, मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत यूवीके कॉलेज कड़ामा में इंटरनेशनल सेमिनार एवं शैक्षणिक महोत्सव 2015-16 की की तैयार जोरों पर हैं. इस 12 दिवसीय सेमिनार में देश विदेश के प्रख्यात विद्वान भाग लेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डा माधवेंद्र झा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement