ट्रक हादसे में मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा चेक – उदाकिशुनगंज पेज लीड – फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – चेक प्रदान करते पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव और डीएम मो सोहेल — डीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण — — ग्रामीणों ने चिकित्सा व्यवस्था पर उठाया कई सवाल — — डीएम ने कहा मरीजों को नहीं होनी चाहिए परेशानी इसका रखें खास ध्यान — प्रतिनिधि, चौसा, मधेपुरा. गत 11 नवंबर को चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर पांच निवासी दो चचेरे भाई विक्की और सूरज की मौत बीतेरामनगर केलाबाड़ी के समीप मुख्य सड़क एक ट्रक ने रौंद देने से हो गयी थी. शुक्रवार को स्थानीय विधायक एवं जिला पदाधिकारी मो सोहैल के द्वारा पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के रूप चार लाख रुपये का चेक दिया गया. ज्ञात हो कि दीपावली के दिन जहां एक तरफ लोग खुशियां मना रहे थे. वहीं विक्की और संजय के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया. — लोगों की समस्या से रू-ब-रू हुए डीएम – इस दौरान डीएम मो सोहैल उपस्थित लोगों के समस्या से भी रू-ब-रू हुए. मौके पर उपस्थित लोगों ने चौसा प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचसी में दवाई की कमी के साथ -साथ छोटी घटनाओं पर भी चिकित्सा प्रभारी मरीज को अन्यत्र रेफर कर देते है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सक समय पर अस्पताल में उपस्थित नहीं आते है. डीएम अविलंब कार्रवाई करते हुए चौसा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गणेश प्रसाद से पूछताछ भी की. वहीं डीएम से प्रभारी ने पीएचसी प्रभारी को ट्रांसफॉमर लगाने की मांग की. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल को स्वस्थ्य, सुंदर और स्वच्छ बनाने में कड़ी मेहनत करें. जिससे यहां आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. मौके पर ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. — इनसेट– एसडीओ ने दिया चार लाख रुपये का चेक प्रतिनिधि,पुरैनी, मधेपुरा. मुख्यालय स्थित अंबेदकर चौक पर मृतक के घर पहुंचकर शुक्रवार को एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार की उपस्थिति एवं सीओ पुरैनी अशोक कुमार मंडल की निगरानी में स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के चार – चार लाख रूपये का चेक दिया. जिसमें मृतक वर्षा कुमारी के पिता संजय सहनी, मृतक महेन्द्र सहनी की पत्नी लीला देवी एवं मोहन सिंह की पत्नी चिंता देवी को चेक प्रदान किया गया. मालुम हो की बीते वर्ष तीन अक्टुबर को मुख्यालय के अंबेदकर चौक स्थित लालबहादुर मेहता के चाय नास्ते की दुकान में अनियंत्रित ट्रक के घुसने से हुए दादा- पोती सहित तीन की मृत्यु के उपरांत शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया. मौके पर प्रखंड जद्यू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिप प्रतिनिधि प्रकाश निशाद, अंचल सहायक विजय राज, अंचल नाजिर नरेन्द्र झा, निर्मल ठाकुर, बब्लू यादव, कैलाश निराला, किशुन यादव, अबरार आलम उर्फ हीरो, कैलाश सहनी, लाल बहादुर मेहता, गरीब यादव व दर्जनों अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ट्रक हादसे में मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा चेक
ट्रक हादसे में मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा चेक – उदाकिशुनगंज पेज लीड – फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – चेक प्रदान करते पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव और डीएम मो सोहेल — डीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण — — ग्रामीणों ने चिकित्सा व्यवस्था पर उठाया कई सवाल — — डीएम ने कहा मरीजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement