समारोह पूर्वक मनायी गयी कोसी टाइम्स की वर्षगांठ फोटो- मधेपुरा 26कैप्शन- समारोह में उपस्थित डीएम, एसपी, एएसपी व सुपौल एसपी सहित अन्य प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में गुरुवार को कोसी टाइम्स के एक वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मधेपुरा के जिलाधिकारी मो सोहैल, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, कोसी टाइम्स के मुख्य संपादक डॉ देवाशीष बोस ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर कोसी टाइम्स के संपादक स्ट्राइवर प्रशांत व संवाददाता राजिउर्र रहमान ने अतिथियों को पूष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. उदघाटन संबोधन में जिलाधिकारी मो सोहैल ने कहा कि कोसी टाईम्स ने 1 साल के सफर में डिजिटल दैनिक पत्रकारिता में प्रमंडल के नंबर वन स्थान पर प्राप्त किया है. छोटी अवधि में कोसी टाइम्स परिवार की यह उपलब्धि का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि मैं निरंतर कोसी टाइम्स से जुड़ा रहा हूं और जहां तक देख पाया हूं कि कोसी टाइम्स पत्रकारिता के मापदंड पर हर क्षेत्र में खड़ा उतरने का सार्थक प्रयास किया है. उन्होंने कोसी टाइम्स परिवार को शुभकामना देते हुए भविष्य में भी पत्रकारिता के साख को बरकरार रखने की बात कही है. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुपौल के पुलिस अधीक्षक कुमार अकेले ने कोसी टाइम्स के 1 वर्ष के सफर को प्रमंडल में डिजिटल दैनिक के क्षेत्र में नई ऊंचाई देने का सम्मोहन करार दिया. उन्होंने कहा कि अपने स्थापना दिन से ही पत्रकारिता के क्षेत्र में हर क्षेत्र की समस्याओं को सामने लाकर समाधान का द्वार दिखाया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा की कोसी टाइम्स पत्रकारिता के क्षेत्र में भविष्य की नई उम्मीद करार करार दिया. इस अवसर पर मधेपुरा के युवा पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि वेब मीडिया के क्षेत्र में कोसी टाइम्स ने एक नई पहचान बनायी है. पुलिस ने लगातार कोसी टाइम्स से सहयोग लिया है. वही उन्होंने अपनी शुभकामना में कोसी टाइम्स को मकर संक्रांति के अवसर पर कोसी संक्रांति की उपमा दी. एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि मधेपुरा की गोद से पैदा कोसी टाइम्स कोसी प्रमंडल में पहले स्थान पर है. निकट भविष्य में पहले स्थान पर निकट भविष्य में वेब की दुनिया में राष्ट्रीय फलक पर नई पहचान के रुप में स्थापित होगा ,ऐसा मेरा विश्वास है . मुख्यालय डीएसपी योगेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कोसी टाइम्स की छोटी 1 वर्ष की उपलब्धि मजबूत भविष्य की आधारशिला है.इस अवसर पर कोसी के विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 प्रतिभाओं को कोसी टाइम्स परिवार द्वारा सम्मानित किया गया.समानित होने वालों में खेल के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रिय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले जिले की उभरती टेबुल टेनिस खिलाड़ी द्वय पायल गुप्ता व रियांशी गुप्ता ,सौंदर्य के क्षेत्र में मिस बॉलिवुड दिवा रिचा सिंह ,कला संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित प्रिया राज ,नारी शसक्तीकरण के क्षेत्र में एसोसिएट प्रो प्रज्ञा प्रसाद ,शिक्षा के क्षेत्र में माया विद्या निकेतन की निदेशिका चन्द्रिका यादव,पत्रकारिता व साहित्य के क्षेत्र में ओ पी राजू, सुपौल को सम्मानित किया गया. इस मौके पर बेहतर प्रशासनिक कार्य के लिए मधेपुरा के जिलाधिकारी मो सोहैल, जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष,सुपौल के पुलिस अधीक्षक कुमार ऐकले को मोमेंटो व अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन कोसी टाइम्स के मुख्य संपादक डॉ देवाशीष बोस व हर्षवर्धन सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रो के नामचीन हस्तिया मौजूद थे.
BREAKING NEWS
समारोह पूर्वक मनायी गयी कोसी टाइम्स की वर्षगांठ
समारोह पूर्वक मनायी गयी कोसी टाइम्स की वर्षगांठ फोटो- मधेपुरा 26कैप्शन- समारोह में उपस्थित डीएम, एसपी, एएसपी व सुपौल एसपी सहित अन्य प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में गुरुवार को कोसी टाइम्स के एक वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मधेपुरा के जिलाधिकारी मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement