10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने पढ़ी कविताएं

गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने पढ़ी कविताएं प्रतिनिध, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी हिंदी विभाग में नव वर्ष के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो इंद्र नारायण यादव ने की. कवि गोष्ठी की शुरूआत पूजा कुमारी की कविता से हुई. वहीं अन्नु कुमारी […]

गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने पढ़ी कविताएं प्रतिनिध, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी हिंदी विभाग में नव वर्ष के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो इंद्र नारायण यादव ने की. कवि गोष्ठी की शुरूआत पूजा कुमारी की कविता से हुई. वहीं अन्नु कुमारी ने सपनों के नीड़ में नारी की जिजीविषा और मुक्ति की छटपटाहट व्यक्त की. मनीता ने जाड़े की धूप में लोक जीवन की धड़कन को स्वर दिया. प्रीति ने मेरी भी अभिलाषा है नामक कविता में नारी की लालसा और जीवटता को स्वर दिया. प्रियंका ने जरूरत नामक कविता और कंचन ने समय बड़ा निराला है शिर्षक कविता पढ़ कर सुनायी. वहीं वनस्पति शास्त्र विभाग के प्रध्यापक डा फजल ने इश्क मुहब्बत की गजल सुनायी. डा आई एम रहमान ने समय के साक्षात्कार की गजल सुनायी और इंतजार नामक कविता में मां की ममता और प्रेरणा को स्वर दिया. डा विनय कुमार चौधरी ने सामाजिक व राजनीतिक पर व्यंग्य किया. डा सिद्धेश्वर काश्यप ने समय समाज की विद्धपता का साक्षात्कार की गजल सुनायी. डा इंद्र नारायण यादव ने बेपर्द जमाना नामक कविता सुनायी और धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर बुलबुल, कंचन, सियाराम, आशीष, सुनील सुधा, पंकज सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने कविता सुनायी. टीपी कॉलेज में पीजी सेमेस्टर परीक्षा की तिथि निर्धारित मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपुरा में पीजी विषयों के विभागाध्यक्षों की बैठक प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पीजी सेमेस्टर परीक्षा 2014-15 को महाविद्यालय के पीजी विभाग द्वारा ही संचालित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सेमेस्टर परीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी. जिसमें कहा गया कि 27 एवं 28 जनवरी को प्रथम एवं द्वितीय पाली में परीक्षा ली जायेगी. वहीं कहा गया कि सभी पीजी विषयों में नामांकित छात्र-छात्राएं अपने अपने विभागा से संपर्क कर परीक्षा प्रपत्र 12 से 20 जनवरी तक भर सकते है. बैठक में डा परमानंद यादव, डा एम एस पाठक, डा जवाहर पासवानडा हरि नारायण यादव, डा कपिलदेव प्रसाद, डा अरूण कुमार सिंह, डा शिव शंकर कुमार, डा दिनेश यादव, डा शिव नंदन कुमार, डा वीर किशोर सिंह, डा योगेंद्र मंडल, डा एम के अरिमर्दन, डा गजेंद्र कुमार,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें