गम्हरिया :प्रखंड मुख्यालय में मुखिया सरिता देवी के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया में स्थापित रहे इस पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय का भवन कोसी प्रोजैक्ट के जमीन में बना हुआ है. जिसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी लेकिन कर्मियों के द्वारा उसकी मरम्मत करवाकर प्रखंड का सभी कार्य किया जा रहा है.
वर्तमान सीओ धु्रव कुमार के द्वारा विगत दिनों डीएम को रिपोर्ट किया था कि गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय को अपना जमीन नहीं है. इसे स्थानांतरित किया जाय. जब इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो वे डीएम से मिलकर गम्हरिया में प्रखंड मुख्यालय रहने की बात कहीं. वहीं गत शनिवार को जनता के दरबार कार्यक्रम में डीएम मो सोहैल ने भी निर्देश दिया था कि प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया में ही रहेगा. जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गयी थी.
ग्राम सभा में लोगों ने कहा कि हमारे पूर्व विधायक लोगों की सुविधा के लिए तीन जगह प्रखंड मुख्यालय का स्थापना किया था. जिसमें घैलाढ़, शंकरपुर, गम्हरिया शामिल है. साथ ही लोगों ने कहा प्रखंड मुख्यालय भवन बनना है. अगर सरकार जमीन नहीं है तो हमलोग स्वच्छा से भागवत चौक स्थित 12 एकड़ की जमीन प्रखंड मुख्यालय बनाने के लिए देंगे. मौके पर सरपंच रागिनी देवी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, विनोद यादव, सत्यनारायण भगत, राघवेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.