35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-20 टूर्नामेंट फाइनल में करौती बाजार विजयी

टी-20 टूर्नामेंट फाइनल में करौती बाजार विजयी प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजशहीद नजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच करौती बाजार ने 83 रनों से जीत लिया. फाइनल मुकाबला करौती बाजार बनाम सिंगारपुर टीम के बीच खेला गया. जिसमें करौती बाजार टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर निर्धारित 20 ओवर में 235 रनों का विशाल स्कोर […]

टी-20 टूर्नामेंट फाइनल में करौती बाजार विजयी प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजशहीद नजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच करौती बाजार ने 83 रनों से जीत लिया. फाइनल मुकाबला करौती बाजार बनाम सिंगारपुर टीम के बीच खेला गया. जिसमें करौती बाजार टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर निर्धारित 20 ओवर में 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबाव में सिंगारपुर टीम ने 18 ओवर में सभी विकेट गवां कर मात्र 152 रनों पर ही सिमट गयी. इस तरह 83 रनों से फाइनल मैच जीतकर विजेता कप पर करौती बाजार की टीम ने कब्जा जमा लिया. विजेता एवं उप विजेता टीेम को विशिष्ठ अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया. मेन ऑफ द सीरीज का खिताब सिंगारपुर टीम के मो शैफर अली को पूर्व मुखिया अब्दुल अह के द्वारा प्रदान किया गया. वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब करौती बाजार टीम के संतोष कुमार 111 रनों का योगदान अपने टीक के लिया. निर्णायक की भूमिका कौनेन बसीर एवं गुडडू ने निभाया. उपस्थित खिलाडि़यों के हौसला कभी कम नहीं होना चाहिए. मौके पर सरपंच जवाहर सिंह, बुधामा ओपी अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह , राम सिंह, सुमन कुमार झा, मिथिलेश कुमार झा, मो सौहराब, मो जहुर, मो यासीन, मो हसनैन आलम, अजीत कुमार झा, शैलेंद्र कुमार, मो इसराफिल, मो राजा , जिलानी अहमद, अब्दुला खालिद, इमाम, फारूक, बबलू मेहता, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें