29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसला . मेला समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

सिंहेश्वर मेला में लगेगा थियेटर मेले में होने वाली हर गतिविधि पर रहेगी कैमरे की नजर असामाजिक तत्वों की खैर नहीं होगी सख्त कार्रवाई मधेपुरा : सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में महा शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले एक माह के ऐतिहासिक मेले को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है. समाहरणालय परिसर स्थित सभा […]

सिंहेश्वर मेला में लगेगा थियेटर

मेले में होने वाली हर गतिविधि पर रहेगी कैमरे की नजर
असामाजिक तत्वों की खैर नहीं होगी सख्त कार्रवाई
मधेपुरा : सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में महा शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले एक माह के ऐतिहासिक मेले को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है. समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को सिंहेश्वर मेला समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सह सिंहेश्वर मेला समिति के अध्यक्ष मो सोहैल अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 07 मार्च से शुरू होने वाली सिंहेश्वर मेले में इस वर्ष थियेटर व चित्रहार का प्रदर्शन होगा.
लेकिन, सुरक्षा कारणों से इसकी अनुमति इंटर व मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होने की पश्चात दी जायेगी. डीएम ने मेले में शांति व्यवस्था व पवित्रता बनाये रखने की अपील की. बैठक में निर्णय लिया गया कि मेला में सर्कस व मौत का कुआं आदि का प्रदर्शन होगा. बैठक के दौरान मेले में रोशनी, साफ – सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका तैयार किया गया.
जिसमें कहा गया कि मेला में सुरक्षा की दृष्टिकोण से टावर बनाया जाये. जहां से सुरक्षा कर्मी की मेला परिसर पर नजर बनाये रखेंगे. वहीं मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में पानी के चापाकल एवं शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा बैठक में पूर्व की व्यवस्था को बरकरार रखने का निर्णय लिया गया.
मेले में चौबीस घंटे रहेगी बिजली : मेला समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि बिजली की स्थिति पहले से काफी बेहतर है. उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेला में चौबीस घंटे बिजली की व्यवस्था की जाये. इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
शौचालय के अलावा नल से पानी की उपलब्धता चौबीस घंटे रखने की बात कही गयी. शौचालय व पानी नल के देख रेख के लिए सुपरवाईजर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. मेला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चौबीस घंटे एंबुलेंस रखने का निर्देश सिविल सर्जन का दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवा रखने एवं चिकित्सक को प्रतिनियुक्त करने की बात कही गयी. मेला में प्रतिनियुक्त सभी कार्यकर्ता एक ड्रेस में रहेंगे.
जिससे कि आम लोगों को इनकी पहचान हो सके और लोग इनसे आवश्यक मदद प्राप्त कर सकते है. उच्चतम बोली लगा कर न्यास समिति ने लिया सिंहेश्वर मेला का डाक : समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को मेला बंदोबस्ती को लेकर बोली लगायी गयी. जिसमें सिंहेश्वर न्यास समिति के नाम पर समिति के प्राधिकृत सदस्य सरोज सिंह ने उच्चतम बोली लगा कर मेला का डाक लिया. उच्चतम डाक वक्ता ने 10 लाख 35 हजार पांच सौ की बोली लगायी.
हालांकि इससे पहले सिंहेश्वर मेला समिति की बैठक में न्यास समिति ने डाक पर ऐतराज जताते हुए कहा कि जिस जमीन पर मेला का आयोजन किया जाता है वह सकरार की नहीं बल्कि न्यास की ही जमीन है. फिर भी न्यास को मेला का डाक लेना पड़ता है. इसके बावजूद पिछले वर्ष की तूलना में इस वर्ष डाक की राशि दो गुणी से भी अधिक है.
इस पर एडीएम अबरार अहमद कमर ने कहा कि सुरिक्षत जमा राशि को कम नहीं किया जा सकता है. इसके बाद एडीएम की अध्यक्षता में डाक की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. डाक में न्यास समिति के अलावा कुमार आशीष एवं संदीप कुमार ने भाग लिया. जिसमें सबसे अधिक बोली मंदिर न्यास की तरफ से लगायी गयी. मौके पर ही निबंधन शुल्क दस प्रतिशत जोड़ कर कुल 11 लाख 38 हजार छह सौ का चेक न्यास समिति ने भुगतैय किया. हालांकि पिछले वर्ष न्यास समिति ने सिंहेश्वर मेला का डाक पांच लाख 51 हजार रुपये में लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें