पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर
Advertisement
दबंगई का मामला . कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परेशान
पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर मधेपुरा : दबंग प्रधान शिक्षिका के परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने की घटना के बाद जिला प्रशासन से न्याय नहीं मिलने से परेशान महादलित टोला सेवक गांव छोड़ कर जाने के लिए बाध्य हो रहा है. इस बाबत पीड़ित टोला सेवक मनोज कुमार रजक ने एसपी कुमार आशीष को […]
मधेपुरा : दबंग प्रधान शिक्षिका के परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने की घटना के बाद जिला प्रशासन से न्याय नहीं मिलने से परेशान महादलित टोला सेवक गांव छोड़ कर जाने के लिए बाध्य हो रहा है. इस बाबत पीड़ित टोला सेवक मनोज कुमार रजक ने एसपी कुमार आशीष को आवेदन देकर गांव छोड़ने की बात कहीं है.
मामला उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुबन पंचायत स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा हुआ है. पीड़ित टोला सेवक ने एसपी को दिये गये आवेदन में कहा है कि आठ दिसंबर को प्रधान शिक्षिका पूनम कुमारी उसे टीएलएम की सामग्री लेने के लिए अपने घर पर बुलाया था. जहां आधी अधूरी सामग्री देकर कागज पर रीसिव करने के लिए कहा. पूरी सामग्री नहीं रहने के कारण टोला सेवक ने रीसिव करने से इनकार कर दिया.
जिसके बाद प्रधान शिक्षिका व उसके परिजनों ने टोला सेवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान टोला सेवक को जाति सूचक शब्द कहते हुए धमकाया भी गया. घटना के बाद टोला सेवक ने उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. लेकिन, इस मामले में पुलिस उदासीन बनी रही. टोला सेवक ने बताया कि घटना के बाद से लगातार शिक्षिका के परिजन आवेदन वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकी दे रहे हैं.
बार- बार थाना जाने के बावजूद पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है. टोला सेवक ने आरोपियों पर रास्ते में घेर कर धमकी देने का आरोप भी लगाया है. एसपी को दिये गये आवेदन में पीडि़त ने कहा है कि न्याय नहीं मिलने पर वह गांव छोड़कर चले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement