10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चटनमा संकुल का रहा दबदबा

पुरैनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी मैदान में बिहार सब जुनियर स्पॉट्स मीट तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार एवं शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह और बीइओ नीलम कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. तंरग प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी पांच संकुलों के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. […]

पुरैनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी मैदान में बिहार सब जुनियर स्पॉट्स मीट तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार एवं शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह और बीइओ नीलम कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. तंरग प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी पांच संकुलों के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में चटनमा संकुल कबड्डी में खेल के दूसरे दिन बालक और बालिका में प्रथम रहा. वहीं दुर्गापुर संकुल बाल-बालिका में दूसरे स्थान पर रहा. आयोजित प्रतियोगिता के एक सौ मीटर की दौड़ में गौरी व सुदामा, चार सौ मीटर की दौड़ में संतोष व अंजली़,़ लंबी कूद में गुलशन एवं हीरामणि, उंची कूद में आदित्य व खुशबू, पेंटिंग्स में संतोष एवं नीकिता, क्विज में रंजन व दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किये.

इसके पूर्व प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह नें कहा की खेल बच्चों के मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिये बेहद जरूरी है. खेल से बच्चों में जीत की ललक बढ़ती है. और जितने की लालच में बच्चे अच्छा करने को प्रेरित होते है.

मौके पर वरीय बीआरपी मणि, बीजेंद्र यादव, अर्जुन साह, बीरेंद्र कुमार, शिवनाथ झा, राजकिशोर पासवान, रंजीत कुमार, सेवानिवृत एचएम कमलकिशोर यादव, पुष्पा कुमारी, सत्य प्रकाश गुप्ता एचएम चंद्रशेखर सिंह, एस आई समीमुल्लाह खान, अनिल कुमार, अब्दुस सलाम, नीरोज कुमार, कृष्णा कुमार, अवधेश आर्या, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेंश कुमार, सुबोध सिंह, पुष्परंजन राय, श्रीनिवास कुमार, गोविंद कुमार, संजय राम, आदि दर्जनों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें