17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर! हमरा पेंशन के लाभ दिलायेक दियोक

हुजूर! हमरा पेंशन के लाभ दिलायेक दियोकफोटो- मधेपुरा 9कैप्शन-फोटो- मधेपुरा 10कैप्शन- फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन- फोटो- मधेपुरा 12कैप्शनप- फोटो- मधेपुरा 13कैप्शन- -आपकी सरकार आपके द्वार के तहत गम्हरिया में जनता दरबार प्रतिनिधि, गम्हरियाहुजूर! ब्लॉक में हमर कोई बाबू न सुने छै, पेंशन ले काय मास से घुम रहल छिये, हुजूर हमरा पेंशन के लाभ दिलायेक दियोक. […]

हुजूर! हमरा पेंशन के लाभ दिलायेक दियोकफोटो- मधेपुरा 9कैप्शन-फोटो- मधेपुरा 10कैप्शन- फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन- फोटो- मधेपुरा 12कैप्शनप- फोटो- मधेपुरा 13कैप्शन- -आपकी सरकार आपके द्वार के तहत गम्हरिया में जनता दरबार प्रतिनिधि, गम्हरियाहुजूर! ब्लॉक में हमर कोई बाबू न सुने छै, पेंशन ले काय मास से घुम रहल छिये, हुजूर हमरा पेंशन के लाभ दिलायेक दियोक. यह बातें गम्हरिया में आयोजित जनता दरबार में डीएम को अपनी व्यथा सुनाते हुए लक्ष्मीनियां निवासी गीता देवी ने कही. जनता दरबार में एक एक फरयादी की बातों को बड़ी गौर से सुनने के बाद डीएम मो सोहैल संबंधित पदाधिकारी को कड़ा निर्देश देते दिखे. इससे पहले गम्हरिया प्रखंड में आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित जनता दरबार में जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने आम जनता के दुख दर्द को भली भांति समझा और त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर जिला पदाधिकारी के अलावा जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कई मामलों का आन द स्पॉट निबटारा किया गया. जनता दरबार में डीएम मो सोहैल ने कहा कि आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सभी प्रखंड में प्रत्येक शनिवार को किया जाना है. इसके साथ ही प्रखंड और अंचल के कार्यों की समीक्षा की जायेगी और योजना में गड़बड़ी की जांच करायी जायेगी.इस दौरान जनता दरबार में सभी विभागों का अगल अगल स्टॉल लगाया गया था. मौके पर टोका की कुमती देवी, लक्ष्मीनियां से सुनीता देवी एवं बभनी से सुमित्रा देवी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. वहीं चंदनपट्टी नजीमा खातुन ने कहा कि तेल मिल रहा है लेकिन अनाज नहीं मिल रहा हैं. इस अवसर पर एडीएम अबरार अहमद कमर, डीडीसी मिथिलेश कुमार, सदर एसडीएम संजय कुमार निराला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा गुणानंद सिंह सहित विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.– पीड़िता बेचनी देवी को सरकारी सहायता जनता दरबार में फुलकाहा निवासी बेचनी देवी ने डीएम को बताया कि पूर्व में उसके पति सत्यनारायण यादव को गांव में ही पड़ोसी के द्वारा झगड़ा में जान से मार दिया गया था. मुझे तीन बेटी है. भरण पोषण में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हमलोगों को किसी तरह की सरकारी सुविधा भी नहीं मिल रहा है. डीएम ने पीडि़ता बेचनी देवी के पीड़ को गंभीरता से लिया और उसे तुरंत 50 किलो अनाज मुहैया कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बेचनी के तीनों बेटी के नाम से अविलंब बीमा योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. उसे सरकारी स्कूल में रसोइया की नौकरी देने की भी बात कही गयी. — इंदिरा आवास योजना की होगी जांच जनता दरबार के दौरान इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण प्रखंड में योजना की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं भेलवा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने घर के उपर से बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार गुजरने की बात कही. डीएम ने तुरंत बिजली विभाग के पदाधिकारी को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वहां बगल के रास्त से तार ले जाया जाय. — किसानों से धान की खरीद करें पैक्सजनता दरबार में विभिन्न पंचायत से पहुंचे किसानों ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि अब तक धान की खरीद शुरू नहीं की गयी है. पैक्स में धान खरीद नहीं होने से किसानों के सामने भारी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. डीएम ने सभी किसानों को आश्वस्त करवाया कि दो तीन के अंदर धान की खरीद की जायेगी. मौके पर डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पैक्स किसान से धान खरीद करें. — गम्हरिया में ही रहेगा प्रखंड कार्यालय — जनता दरबार में गम्हरिया प्रखंड परिसर को किसी अन्यत्र जगह ले जाने की बात पर स्थानीय हरि प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गम्हरिया वासी डीएम सोहैल से मिले. उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि प्रखंड परिसर अभी जिस जगह है उसी जगह पर भवन का निर्माण करवाया जाय. वहीं हरि प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर प्रखंड कार्यालय के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी तो वह देनें के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भागवत चौक के समीप 12 बीघा जमीन है, वह प्रखंड के लिए दिया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर के अगल – बगल में भी जमीन हमलोग दें रहे है, वहीं प्रखंड बनाया जाय. इस पर डीएम सोहैल ने कहा कि गम्हरिया में ही प्रखंड कार्यालय रहेंगी यह कहीं अन्यत्र नहीं जायेगा. इसके बाद लोगों ने खुशी में प्रशासन के समर्थन में नारे भी लगाये. – शौचालय निर्माण में गड़बड़ी, बरसे डीएम जनता दरबार में पीएचडी विभाग से संबंधित शिकायत पर डीएम जम कर बरसे. मौके पर शिकायत कर्ताओं ने कहा कि एनजीओ के तहत 2012 में शौचालय निर्माण का बिना पब्लिक के जानकारी के ही पैसा निकाल लिया गया. इस बात को लेकर डीएम ने पीएचडी विभाग की जांच हेतु एसडीओ संजय कुमार निराला एवं बीडीओ पूजा कुमारी को निर्देश दिया कि टीम कर इसकी जांच करें. 2008 में बने जल मिनार को लेकर भी ग्रामीणों ने बताया कि इससे हमलोगों को कभी एक बुंद पानी भी नसीब नहीं हुआ है. डीएम ने बताया कि ब्लॉक परिसर में कनेक्शन लगावकर पानी मुहैया करवाया जायेगा. अगर नहीं हुई तो इस बाबत आप लोगों को पांच रूपये महीने के दर से पानी कनेक्शन मिल जायेगा. वहीं 120 रूपये कनेक्शन चार्ज लिया जायेगा. — नेत्रहीन कृष ऋषिदेव को मिला सहारा जनता दरबार में अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ पहुंचे नेत्रहीन कृष ऋषिदेव ने डीएम से कहा कि वह दाने दाने को मोह ताज है. मौके पर डीएम ने मानवीय संवेदना प्रकट करते हुए बीडीओ पूजा कुमारी को निर्देश दिया कि नेत्रहीन कृष ऋषिदेव को नियमाकुल सभी सरकार सुविधा मुहैया करायी जाये. इस दौरान आधा दर्जन दिव्यांग व्यक्ति रिक्शा मुहैया कराने की मांग को लेकर डीएम से फरियाद की. जिसमें सिहपुर निवासी कुलदीप शर्मा दोनों पैर नहीं होने के कारण हाथ के सहारे डीएम से मिल कर रिक्शा मुहैया कराने की बात कही. इस दौरान जनता दरबार पेंशन मुहैया कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं पेंशन के अलावा, किसान केडिट कार्ड, बिजली बिल में अशुद्धि सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर फरियादियों की भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें