23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में सड़क पर बह रही बीमारी

शहर में सड़क पर बह रही बीमारी फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – चंदा टॉकिज रोड के पास नाले का है यह हाल फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – एसबीआई रोड में नाले का पानी संक्रामक कीटाणुओं का बना पनाहगाह -चिंताजनक . नालों की सफाई नहीं होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला […]

शहर में सड़क पर बह रही बीमारी फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – चंदा टॉकिज रोड के पास नाले का है यह हाल फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – एसबीआई रोड में नाले का पानी संक्रामक कीटाणुओं का बना पनाहगाह -चिंताजनक . नालों की सफाई नहीं होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय के मुख्य पथ सहित कई इलाकों में नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. वही कई मुहल्लों में नालियों के उपर लगाये गये ढक्कन के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण हादसे आम बाद हो गयी है. शहर के कर्पूरी चौक पर नाला का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. जिस कारण फैली बदबू के कारण सड़क पैदल गुजरने वाले राहगिरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. मुख्य बाजार होने के कारण यहां के व्यवसायी भी इस परेशानी से बेहाल है. जबकि करोड़ों की लागत से पक्के नाले का निर्माण यहां किया जा रहा है. हद तक निर्माण कार्य भी संपन्न हो गया है. लेकिन लोगों को इस परेशानी से अब तक निजात नही मिल पाया है. सामान्य दिनों में भी ये नाला परेशानी का सबब बन जाते हैं. कहीं नाला का ढक्कन खुला रहने के कारण कोई गिर जाता है तो कही सड़क के बीचोंबीच बनाये गये नाला का ढक्कन क्षतिग्रस्त होने के कारण गाडि़यां फंस जाया करती है.शहर के कर्पूरी चौक के पास महादलित बस्ती के बगल में नाले में पानी बाहर निकलता रहता है. नालों पर ढक्कन नहीं है. यहां से गुजरने वाले काफी संभल कर गुजरते हैं. वहीं चंदा टाकिज जाने वाली सड़क की शुरुआत में नाला की स्थिति बदतर है. ढक्कन विहीन नाला से पानी बाहर निकलता है. दुकान के सामने होने के कारण उपभोक्ता यहां आने परहेज करते हैं. पोस्ट आफिस रोड में नाला को सड़क के बीचोबीच बनाया गया है. बीच -बीच में नाले का ढक्कन अंदर की ओर धंस गया है. यहां से पैदल तो क्या वाहन सवारों को सभंल कर गुजरना पड़ता है. अक्सर इस जगह पर चार पहिया वाहनों का एक पहिया धंसा पाया जााता है. लोग धक्का देकर गाड़ी निकालते हैं. मेन रोड पर स्थित रॉयल मेडिकल एजेंसी के पास स्थित नाले की स्थिति भी बदतर है. नाले को देख कर ऐसा लगता है कि यहां महीनों से सफाई नहीं की गयी है. स्टेशन रोड में खुले हुए नालों का दृश्य आम है. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो लोग नगर परिषद को टैक्स देने से परहेज करने लगेंगे. अगर सफाई की जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग एजेंसी को दी गयी है तो इसकी मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है. सफाई के नाम पर नगर परिषद प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च कर रहा है. — वर्जन —- नाला की सफाई का काम शुरू है. शहर के अधिकतर भाग में नाले साफ किये जा चुके हैं. जब सफाई की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी तब इन पर ढक्कन लगा दिया जायेगा.’ – डा विशाल कुमार बबलू, अध्यक्ष, नगर परिषद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel