14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसाय के साथ शक्षिा भी बेहद जरूरी

मधेपुरा : मध्यदेशीय वैश्य समाज व्यवसाय पर केंद्रित है. लेकिन शिक्षा का स्तर कम होना चिंता की बात है. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जिला मुख्यालय में शनिवार को वेद व्यास महाविद्यालय में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिला इकाई की ओर से मिलन समारोह का आयोजन […]

मधेपुरा : मध्यदेशीय वैश्य समाज व्यवसाय पर केंद्रित है. लेकिन शिक्षा का स्तर कम होना चिंता की बात है. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

जिला मुख्यालय में शनिवार को वेद व्यास महाविद्यालय में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिला इकाई की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता अर्जुन साह ने की. इस मौके पर केशव कन्या उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी ने कहा कि प्रगतिशील समाज का मतलब साक्षरता के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करना.

लेकिन हमारे समाज में शिक्षा की कमी है. इसे पूरा करने के लिए सबको एकजुट होना होगा. व्यवसायी हरिश्चंद्र साह ने कहा कि मध्य देशीय वैश्य समाज व्यवसाय पर केंद्रित है.

इसके साथ शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. व्यवसायी जय कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में फैली विसंगतियां विशेषकर नशाखोरी, महिला उत्पीड़न के खिलाफ लड़ना होगा. मौके पर अमारी उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आभा कुमारी ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया. केंद्रीय विद्यालय संगठन जालंधर की अध्यापिका वंदना कुमारी ने कहा कि आयातित संस्कृति के बजाय पारंपरिक लोकाचार ही सार्थक है.

इसके आधार पर सामाजिक सद्भावना कायम की जा सकती है. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता देव नारायण साह ने किया. समारोह में टेबुल टेनिस के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाली बिहार चैंपियन पायल कुमारी तथा रियांशी गुप्ता को ट्रैक सूट दे कर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान खेल कूद प्रतियोगिता में एक सौ मीटर दौड़, टेबुल रेस, उंची कूद का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सदाशिव नॉलेज टेंपल के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी.

प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक नथुनी साह, रमानंद साह, कैलाश साह, नारायण साह, राजेश, नंद किशोर साह, अशोक साह, गणपत साह, उपेंद्र साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें