31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक को लेकर कॉलेजों की स्थिति संतोषजनक नहीं: प्रभारी कुलसचिव

नैक को लेकर कॉलेजों की स्थिति संतोषजनक नहीं: प्रभारी कुलसचिव फोटो- कैंपस 1 कैप्शन- बैठक को संबोधित करते प्रभारी कुलसचिव सह कुलानुशासक डा बीएन विवेका प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर पीजी भौतिकी विभाग के सभागार में बुधवार को एआइएसएच के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यशाला में नैक की […]

नैक को लेकर कॉलेजों की स्थिति संतोषजनक नहीं: प्रभारी कुलसचिव फोटो- कैंपस 1 कैप्शन- बैठक को संबोधित करते प्रभारी कुलसचिव सह कुलानुशासक डा बीएन विवेका प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर पीजी भौतिकी विभाग के सभागार में बुधवार को एआइएसएच के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यशाला में नैक की स्थिति, विगत वर्षों में निर्गत अनुदान की राशि व उसकी उपयोगिता पर गहन विचार विमर्श किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी कुलसचिव सह कुलानुशासक डा बीएन विवेका ने कहा कि नैक को लेकर कॉलेजों की स्थिति संतोषजनक नहीं है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन कॉलेजों ने पूर्व अनुदान राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है, वह अविलंब इसे नोडल पदाधिकारी को समर्पित करें. उन्होंने कहा है कि नैक से मान्यता प्राप्त करना एक सामूहिक कार्य है. कुलपति के निर्देशानुसार नैक की मंजूरी को लेकर कॉलेजों को सभी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करनी होगी. उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में 31 दिसंबर तक विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों को नैक से मान्यता लेनी होगी, अन्यथा यूजीसी से मिलने वाली अनुदान से विवि को वंचित होना पड़ सकता है. वहीं कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीसीडीसी डा जेएन राय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13, 13-14 एवं 14-15 में अंगीभूत महाविद्यालयों को विकास हेतु बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत राशि तथा संबंद्ध महाविद्यालयों का पूर्व अनुदान राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना है. इसके अलावा कॉलेज नैक मान्यता के लिए अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें. कार्यशाला में नोडल पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिंह ने कॉलेजों को प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विषयवार छात्र-छात्राओं का आरक्षित सीट एवं कुल नामांकन की संख्या साथ ही महाविद्यालय व संस्थान से संबंधित जानकारी एमएचआरडी के वेबसाइट पर विकसित करना है. इस दौरान अखिलेश कुमार, ललित कुमार, सरोज कुमार सहित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व प्रतिनिधि मौजूद थे. इससे पहले मंगलवार को संबद्ध महाविद्यालय कॉलेजों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें नैक की स्थिति, विगत वर्षों में निर्गत अनुदान की राशि व उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति पर चर्चा की गयी. हैवी वेट ग्रुप में हावी रहे एमएलटी कॉलेज सहरसा के खिलाड़ी फोटो- कैंपस 2कैप्शन- खिलाडि़यों से हाथ मिला कर खेल प्रारंभ करते हुए प्राचार्य फोटो- कैंपस 3,5,6कैप्शन- कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान दावं लगाते मधेपुरा कॉलेज एवं एमएलटी कॉलेज सहरसा के खिलाड़ी फोटो- कैंपस 4कैप्शन- प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के साथ अतिथि व प्राचार्य मधेपुरा . भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज में बुधवार को तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के लाइट वर्ग ग्रुप में टीपी कॉलेज के संजीव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान पर मधेपुरा कॉलेज के राजेश कुमार ने कब्जा जमाया. मीडिल वेट ग्रुप में इवनिंग कॉलेज मधेपुरा के बाबुल कुमार प्रथम रहे. मधेपुरा कॉलेज के नीरज कुमार द्वितीय एवं टीपी कॉलेज मधेपुरा के छात्र कमल किशोर ने तृतीय स्थान पर रहने में सफलता हासिल किया. इसके अलावा हैवी वेट ग्रुप में एमएलटी कॉलेज सहरसा का दबदबा रहा. इसमेंएमएलटी कॉलेज के नीरज कुमार ने जीत हासिल की. नीरज को प्रथम स्थान, दीपक कुमार को द्वतीय एवं सोनू कुमार को तृतीय स्थान मिला. प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मधेपुर कॉलेज के प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा कि अनुशासन ही छात्रों का मूल मंत्र है. उन्होंने कहा कि अनुशासन में रह कर सच्ची मेहनत व लग्न से खिलाड़ी सफलता के उंचाई पर पहुंच सकते है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवि के क्रीड़ा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार ने खिलाडि़यों का हौसला बुलंद किया. लेफिटीनेंट गौतम को बेहतर संचालन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्राचार्य डा अशोक कुमार ने सम्मानित किया. मौके पर गौतम ने प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया. डा मुश्ताक ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई क साथ-साथ खेल में रूची रखनी चाहिए. इससे छात्रों को शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इस समारोह में सभी महाविद्यालय के पीटीआइ जिसमें मुख्य रूप से डा राम कृष्ण यादव, चंद्रशेखर अधिकारी, रेवती रमण झा, कमलनाथ ठाकुर, विमल कुमार, कमल किशोर ठाकुर, मधेपुरा कॉलेज के वरीय शिक्षक डा भगवान मिश्र, अभय कुमार, चंदेश्वरी यादव, शंकर आर्य, तरूण कुमार, इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य दिनेश प्रसाद, कड़ामा कॉलेज के प्राचार्य डा माधवेंद्र झा ने खिलाडि़यों को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान सफल प्रतिभागियों को डा शैलेंद्र कुमार एवं डा अशोक कुमार ने मेडल व कप देकर सम्मानित किया. अंत में महाविद्यालय के क्रीड़ा अध्यक्ष ने डा रत्नाकर भारती ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समापन की घोषणा की. एलएलबी बढ़ायी गयी परीक्षा फार्म भरने की तिथिमधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में एलएलबी एवं प्री लॉ परीक्षा का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र की पूर्व में निर्धारित तिथि को बढ़ा दी गयी है. अब एलएलबी व प्री लॉ के छात्र बिना विलंब शुल्क के 04 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकते है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 11 जनवरी तक छात्र परीक्षा प्रपत्र भरेंगे. इग्नू परीक्षा का रजिस्टार ने किया औचक निरीक्षण फोटो- कैंपस 8कैप्शन- परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी मधेपुरा. केपी कॉलेज मुरलीगंज में इग्नू की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा के प्रथम पाली की परीक्षा में एमए विषयों की परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें विभिन्न विषयों के कुल 12 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं द्वितीय पाली में बीए विषयों की परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें कुल 186 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा के दौरान इग्नू के रजिस्टार क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के डा ओझा ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. डा ओझा ने परीक्षा के संचालन को संतोषजनक करार दिया. मौके पर पर्यवेक्षक डा नरेश कुमार मुस्तैदी के साथ केंद्र पर डटे रहे. इस दौरान परीक्षा कदाचार मुक्त रहा. मौके पर डा भूषण कुमार, संतोष कुमार झा, जय प्रकाश यादव, अर्चना कुमारी एवं उमा शंकर वीक्षण कार्य में मुस्तैद रहे. वहीं इग्नू परीक्षा के केंद्राधीक्षक डा एसपी यादव परीक्षा का निरीक्षण करते हुए एक एक कर सभी परीक्षार्थियों के एडमीट कार्ड का जांच किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में परीक्षा चल रही है. यूजीसी नेट की परीक्षा को लेकर परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग मधेपुरा. जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए छात्रों ने कार्यपालक सहायक की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है. छात्र सारंग तनय, नीरज कुमार , संतोष कुमार, मो सनतज, निराली कुमार, बेबी कुमारी ने डीएम से कहा कि कार्यपालक सहायक की परीक्षा को लेकर 27 दिसंबर की तिथि निर्धारित है. इसी दिन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार हमलोगों का यूजीसी नेट की परीक्षा प्रस्तावित है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कार्यपालक सहायक की परीक्षा तिथि बढ़ायी जाये ताकि यूजीसी नेट की परीक्षा में परीक्षार्थी भाग ले सके.05 जनवरी से होगी प्रायोगिक परीक्षाएं मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी भूगोल विभाग ें एम ए प्रथम पार्ट 2014 एवं एम ए द्वितीय पार्ट 2014 की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस संबंध में विभागाध्यक्ष ने बताया कि 5 जनवरी से यह परीक्षाएं विभाग में आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें