23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति के पुत्र पर अपराधियों ने चलायी गोली

पंचायत समिति के पुत्र पर अपराधियों ने चलायी गोली प्रतिनिधि, शंकरपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे व्यवसायियों व राहगीरों के साथ आपराधिक घटना से जहां लोग सहमे हुए हैं. वहीं गुरुवार को भी बसंतपुर की ओर अपराधियों को भ्रमण करते हुए कुछ ग्रामीणों के द्वारा देखा गया. भ्रमण के क्रम में ही टेंगराहा गांव […]

पंचायत समिति के पुत्र पर अपराधियों ने चलायी गोली प्रतिनिधि, शंकरपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे व्यवसायियों व राहगीरों के साथ आपराधिक घटना से जहां लोग सहमे हुए हैं. वहीं गुरुवार को भी बसंतपुर की ओर अपराधियों को भ्रमण करते हुए कुछ ग्रामीणों के द्वारा देखा गया. भ्रमण के क्रम में ही टेंगराहा गांव के युवकों ने अपराधियों को पहचानने का प्रयास किया और अपराधियों के जाने की दिशा में अन्य ग्रामीणों को भी दूरभाष पर सूचना दिया गया. जिस पर कुछ ग्रामीणों ने एक जुट हो कर टेंगराहा गांव में नदी पर बनें बांस चचरी पुल के समीप पहुंच कर अपराधी को घेरने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधी ने टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के पंचायत समिति पुत्र के उपर गोली चला दी. इसमें पंचायत समिति पुत्र बाल-बाल बच गये व अन्य ग्रामीण गोली चलते देख कर बगल हो गये और अपराधी हथियार लहराते हुए भतनी की ओर निकल पड़ा. घटना को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया. हालांकि, ग्रामीणों के द्वारा एक जुटता दिखाई गयी औपराधी को घेरने का भी प्रयास किया गया. लेकिन हथियार के भय के कारण ग्रामीणों के हौसले पस्त हो गये. मालूम हो कि बुधवार को हुए शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधैली साइफन के समीप व्यवसायी से नगदी लूटपाट की घटना घटी थी. वहीं अपराधी को पीछा करने के क्रम में अपराधी के द्वारा गोली चलाने के बाद से पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार की रात्रि में भी एक अपराधी को बेलही गांव से हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के बारे में अभी पुलिस कुछ भी बताने से अपने आप को परहेज कर रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी के निशान देही पर अन्य अपराधी के गिरफ्तारी के फिराक में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel