35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने रेल मंत्रालय में रखी किसानों की समस्या

सांसद ने रेल मंत्रालय में रखी किसानों की समस्या प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा में इल्कट्रोनिक रेल इंजन फैक्टरी के निर्माण के लिए फ्रांस की कंपनी अल्ट्राम से समझौता हुआ. तीस नवंबर को दिल्ली में हुए समझौते के दौरान उपस्थित वित्त मंत्री अरूण जेटली, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में […]

सांसद ने रेल मंत्रालय में रखी किसानों की समस्या प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा में इल्कट्रोनिक रेल इंजन फैक्टरी के निर्माण के लिए फ्रांस की कंपनी अल्ट्राम से समझौता हुआ. तीस नवंबर को दिल्ली में हुए समझौते के दौरान उपस्थित वित्त मंत्री अरूण जेटली, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जमीन संबंधी किसानों का एग्रीमेंट वित्तीय वर्ष 2013-14 के मूल्य पर मंजूर किया जाय. किसानों के हित के साथ कोई किंतु परंतु नहीं बर्दास्त किया जायेगा. इस आशय की जानकारी सांसद के जिला प्रतिनिधि राम कुमार यादव ने दिया. प्रेषित किये गये विज्ञप्ति ने सांसद के प्रतिनिधि ने लिखा है कि 2008 के एग्रीमेंट को सांसद और स्थानीय किसान ठुकरा चुके है. सांसद ने दिल्ली में सभी जमीन अधिग्रहण के चपेट में आये किसानों के परिजनों को नौकरी देने की मांग भी की. सांसद के प्रत्येक मांग को रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए किसानों की मांग को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है. किसानों की हित की आवाज उठाने के लिए जिला प्रतिनिधि सहित जनअधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, डाॅ अशोक यादव, अखिलेश यादव, अजिर बिहारी, राजेश रजनीश, अनील अनल, विमल किशोर गौतम, देवआशीष पासवान, अरुण कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार आदि ने सांसद को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें