ढोल की थाप पर जश्न में डूबे महागंठबंधन समर्थकफोटो:::::::::::प्रशासन दिखा चौकस प्रतिनिधि, शंकरपुर/गम्हरियारविवार के अहले सुबह से ही लोग नाश्ता पानी कर चुनाव परिणाम जानने के लिए मधेपुरा रवाना हुए एवं कुछ लोग अपने घर में ही बैठ कर टीवी, रेडियो पर चिपके रहे. वहीं युवाओं ने मोबाइल के माध्यम से व्हाटसेप, फेसबुक जरिये या चुनाव केंद्र पर किसी अपने नजदीकी रिश्तेदार से संपर्क कर चुनाव की रूझान जानते रहे. मतगणना को लेकर प्रखंड में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसे के लिए थानाध्यक्ष सुबोध यादव पूरे दिन अपने क्षेत्र में गश्त किये. साथ ही छापेमारी अभियान चला कर छोटी बड़ी वाहनों की जांच करते रहे. गम्हरिया प्रतिनिधि अनुसार मतगणना चुनाव परिणाम को लेकर प्रखंड के हर चाय, पान, होटल, शैलुन आदि जगहों पर लोग टीवी से चिपके रहे. — इनसेट — जीत पर प्रखंड में जश्नप्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा महागठबंधन की जीत पर ग्वालपाड़ा प्रखंड मे खुशियों का माहौल बना हुआ है. बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी निरंजन मेहता की जीत की खुशी में ग्वालपाड़ा मे महागठबंधन के कार्य कर्ता के द्वारा अबीर गुलाल उड़ा कर अपने खुशियों का इजहार किया है. इस अवसर पर जेदयू कार्यकर्ता सदा नंद दास के आवास पर राजद एवं जदयू कार्य कताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाई बांटी व शरद यादव एवं नीतीश कुमार लालु प्रसाद को बढ़ई देते हुए धन्यवाद दिया है. मौके पर कृष्ण कुमार यादव सदानंद दास नुनू झा भुवनेश्वर चौधरी आभास कुमार एवं जदयू के प्रखंड अढियख विनय कुमार उर्फ ललन राजद के अध्यक्ष रंजन यादव अनिता कुमारी के अलावे सेक्रो कार्य करता उपस्थित थे. महागंठबंधन के नेताओं को बढ़ई देने वालों मे जय कृष्ण मेहता प्रखंड प्रमुख इंजीनियर चंद्र शेखर प्रमुख है. कार्यकर्ताओं में दिखा उत्सवी माहौल प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र में महागंठबंधन की भारी जीत को लेकर जहां जश्न का माहौल देखा गया वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार राजद प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अबीर गुलाल के साथ – साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वहीं कहा कि यह जीत महागठबंधन के द्वारा किये गये बिहार में विकास के कार्यों की जीत है. जिस कारण बिहार में भारी जनअधार प्राप्त हुआ है. मौके पर सुरेंद्र मेहता, छेदी प्रसाद यादव, दीपनारायण मेहता, अशोक ठाकुर, लालबहादुर सादा सहित प्रखंड के महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ढोल की थाप पर जश्न में डूबे महागंठबंधन समर्थक
ढोल की थाप पर जश्न में डूबे महागंठबंधन समर्थकफोटो:::::::::::प्रशासन दिखा चौकस प्रतिनिधि, शंकरपुर/गम्हरियारविवार के अहले सुबह से ही लोग नाश्ता पानी कर चुनाव परिणाम जानने के लिए मधेपुरा रवाना हुए एवं कुछ लोग अपने घर में ही बैठ कर टीवी, रेडियो पर चिपके रहे. वहीं युवाओं ने मोबाइल के माध्यम से व्हाटसेप, फेसबुक जरिये या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement