मधेपुरा : जिले में शुरुआती दौर में अधिकतर जगहों पर इवीएम खराब की शिकायतें होने के बावजूद 56.7 फीसदी मतदान हुआ. अन्य दिनों की अपेक्षा बृहस्पतिवार की सुबह ज्यादा सर्द थी, लेकिन सुबह सात बजे मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतार लग गयी थी. महिलाएं अधिक संख्या में थी.
वे मतदान के बाद ही खाना बनाने की ठान रखी थी. हालांकि, अधिकतर जगहों पर वोटिंग शुरू होते ही इवीएम खराब होने की शिकायत मिली. लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी पूर्व तैयारी कर ली थी. बैकअप इवीएम की व्यवस्था के कारण खराब इवीएम की समस्या बीस मिनट से आधे घंटे में सुलझा ली गयी. सुबह जब वोटिंग शुरू हुई, तो कुहासा होने के कारण पर्याप्त रोशनी नहीं थी. हालांकि प्रशासन ने बिजली का प्रबंध किया था,
लेकिन कई जगह बल्व नहीं लगने की शिकायत की गयी. दोपहर होते-होते मतदान की रफ्तार धीमी पड़ गयी.मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण रही. सांसद शरद यादव ने भी अपने मतदान केंद्र संख्या-188 आदर्श मध्य विद्यालय भिरखी में मतदान किया. जिला मुख्यालय में पीएस कॉलेज में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था.
गुब्बारों और हरे-लाल कालीन से सजे मतदान केंद्र पर बच्चों के लिए पालना और दूध की व्यवस्था भी थी. क्षेत्र के साहुगढ़-1 में मध्य विद्यालय गोढियारी स्थित बूथ संख्या 107 पर एक महिला वोटर ने पुलिस पर दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया. इस पर स्थानीय युवक आक्रोशित हो गये, लेकिन जल्दी ही मामला शांत हो गया.
वहीं बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा की बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान कई जगहों पर इवीएम खराब होने की शिकायत मिली. सूचना मिलने पर तत्परता से आधे घंटे के अंदर इवीएम को दुरुस्त कर लिया गया. मुरलीगंज के दिग्घी व हरि पुर कला पंचायत में वोटर लिस्ट में केंद्र संख्या गलत अंकित होने के कारण ग्रामीण आक्रोशित होकर मतदान बहिष्कार का निर्णय ले लिया था. लेकिन प्रशासन की सजगता से वोटर लिस्ट में सुधार कर मतदान प्रारंभ कराया गया.
वहीं उदाकिशुनगंज में गड़बड़ी होने की सूचना पर प्रशासन ने इसे दूर कर दिया. वहीं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण रही. क्षेत्र के कुमारखंड प्रखंड के बूथ संख्या 187 पर इवीएम खराबी की शिकायत को कुछ ही देर में ठीक कर दिया गया.
क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में इवीएम खराब होने की दर काफी कम रही. सिंहेश्वर के मध्य विद्यालय सिंहेश्वर मतदान केंद्र संख्या 39 पर मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया धीमी होने की शिकायत की. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण रहा.
हालांकि, वोट बहिष्कार करने के निर्णय के बाद दियारा क्षेत्र हरजोड़ा घाट पर प्रशासन की नजर थी. यह आशंका निर्मूल साबित हुई. क्षेत्र के पुरैनी स्थित बालाटोला में बूथ संख्या 61 पर जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने सुरक्षाकर्मियों पर नि:शक्त मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप लगाया.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों ने फौरन मामले को निष्पादित किया. विधानसभा के पुरैनी प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 67 पर इवीएम खराब रहने के कारण दो घंटे की देरी से मतदान शुरू किया जा सका.