14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नष्पिक्ष चुनाव के लिए चलाया गया वाहन चेकिंग

निष्पक्ष चुनाव के लिए चलाया गया वाहन चेकिंग प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में अगामी विधान सभा को लेकर प्रशासन द्वारा शंतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान कराने हेतु विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही है. वही शरारती व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस दौरान सीओ आलमनगर विकास […]

निष्पक्ष चुनाव के लिए चलाया गया वाहन चेकिंग प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में अगामी विधान सभा को लेकर प्रशासन द्वारा शंतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान कराने हेतु विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही है. वही शरारती व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस दौरान सीओ आलमनगर विकास कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग कि जा रही है. इस दौरान छह वाहन को जब्त किया गया है. वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि विशेष अभियान के तहत छापामारी कर विगत माह सपरदह पुल पर दो लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों ने दो और अपराधियों कि इस लूट में संलिप्ता बताई थी. इसी में से एक अपराधी सागर कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक वारंटी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा हर हालत में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर प्रशासन तत्पर है. वहीं चुनाव आयोग द्वारा व्यय को लेकर अतिसंवेदनशील घोषित किये जाने से प्रत्याशियों पर रूपये कि लेन – देन पर खास कर पैनी निगाह रखी जा रही है. एवं दियरा क्षेत्रों में इसके लिए विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है साथ ही चुनाव के दौरान उपद्रव एवं गड़बड़ी करने वाले की पहचान करते हुए 538 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. वहीं पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं थाना क्षेत्र के पांच अपराध कर्मियों पर सीसीए की तहत कार्रवाई कि गई है. जिसमें से दो को जिला बदर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें