अध्यापन कला में बदलाव करें, भौतिकी होगी सरल फोटो – मधेपुरा कैंपस -07 कैप्शन – कार्यशाला को संबोधित करते विद्वान – बीएन मंडल विवि में स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में आगत विद्वानों ने कहा- कार्यशाला में बिहार विश्वविद्यालय व जय प्रकाश विवि छपरा के भौतिकी के प्रोफेसरों ने की शिरकत प्रतिनिधि, मधेपुरा बीएन मंडल विवि में स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. ‘रीसेंट ट्रेंड इन फिजिक्स टीचिंग’ विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में भौतिकी के कई विद्वानों का जमावड़ा हुआ. कार्यशाला का आयोजन पीजी भौतिकी विभाग के ‘अक्षय उर्जा केंद्र’ की ओर से किया गया था. कार्यशाला के संयोजक डा विमल सागर ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य अध्यापन पद्धति में आये परिवर्तन से शिक्षकों को अद्यतन कराना है. कार्यशाला का शुभारंभ बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफफरपुर के विभागाध्यक्ष डाॅ मदन जी ने किया. बीएनएमयू के प्रभारी विभागाध्यक्ष डा अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने भौतिकी की महत्ता पर प्रकाश डाला. विद्वानों ने भौतिकी के अध्यापन पद्धति में हुए परिवर्तन पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किये. डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यशालाओं के लगातार आयोजन से भौतिकी के प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं में नयी उर्जा का संचार होगा. बिहार विवि के डा ललन कुमार झा ने मुख्य वक्ता के रूप में भौतिकी के अध्यापन कला पर प्रकाश डाला. कार्यशाला के मुख्य अतिथि जय प्रकाश विवि छपरा के एसोसिएट प्रोफेसर डा ओम प्रकाश सिंह ने भौतिकी के चयन पर प्रकाश डालते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को भौतिकी के प्रति रुचि जागृत करने की कला बतायी. डा विमल सागर ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा प्रेषित सेमेस्टर सिस्टम के पाठ्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए इसके अंतर्गत भौतिकी के अध्यापन कला में होने वाले बदलाव तथा नवीनतम टीचिंग, स्मार्ट क्लास तथा इनोवेटिव तकनीक का उपयोग कर भौतिकी के छात्र-छात्राओं में दिलचस्प विषय के रूप में स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि भौतिकी को कठिन विषय के रूप में जाना जाता है. कार्यशाला में काफी संख्या में भौतिकी के प्राध्यापक, शोध छात्र तथा स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में शोध छात्राओं में राजेश रंजन, अर्चना कुमारी, अब्दुल सत्तार, सुचित कुमार, नेहा निधि, बैद्यनाथ मिश्र तथा अंतिम वर्ष के छात्रा और छात्रों में दीप नारायण, अमर नाथ, दिनेश कुणाल, रूपम, शिल्पी, उमा, रजनी आदि मौजूद थी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा देवेंद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसके साथ ही आगामी कार्यशाला की तिथि 20 – 21 नवंबर घोषित की गयी. अकेले में नहीं मिली तो प्रैक्टिकल में कर दिया अनुपस्थित- पूर्णिया स्थित आरकेके कॉलेज की छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप- कुलपति कार्यालय में पीड़ित छात्रा ने दिया आवेदन, लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि क्षेत्राधीन आरकेके महिला कॉलेज में मांगी गयी राशि नहीं देने और उनकी बात नहीं मानने पर प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित कर देने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने इस संबंध में कुलपति को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. मामला पूर्णिया स्थित आरकेके महिला कॉलेज का है. नीतू कुमारी कॉलेज में संगीत की शिक्षा ले रही है. हाल ही में उसने पार्ट – 2 की परीक्षा दी. लेकिन रिजल्ट आने के बाद उसमें नीतू का रिजल्ट पेंडिंग था. नीतू ने बताया कि इसी वर्ष 21 अप्रैल को प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्र महिला कॉलेज पूर्णिया में पहुंची थी. केंद्र पर संगीत विभाग के प्रायोगिक कक्ष में एक्सटर्नल बीएनसी कॉलेज धमदाहा, पूर्णिया की संगीत शिक्षिका बबीता कुमारी मौजूद थी. परीक्षा में एक एक्सटर्नल महिला महाविद्यालय कटिहार की संगीत प्रो गुंजन झा को बनाया गया था, लेकिन वह मौजूद नहीं थी. नीतू ने बताया कि बबीता मैडम ने बताया कि एक्सटर्नल नहीं आयी हैं. उसे विभागाध्यक्ष के अस्थायी आवास पर प्रायोगिक परीक्षा देने को कहा गया. संगीत के विभागाध्यक्ष गजेंद्र यादव महिला कॉलेज परिसर में ही बने छात्रावास के पीछे स्थित बीएड भवन अतिथिशाला में रहते हैं. उनके आवास पर नीतू से देर तक प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. एक कागज पर उससे हाजिरी भी बनवायी गयी. संगीत शिक्षिका बबीता कुमारी ने अपनी निजी रजिस्टर पर उससे हस्ताक्षर भी कराया. इसके बाद परीक्षा में पास करने के नाम पर पांच हजार रुपये देने को कहा गया. नीतू ने असमर्थता जाहिर करते हुए तत्काल पांच सौ रुपये दे दिये. इसके बाद उससे परीक्षा में अधिक नंबर के लिए विभागध्यक्ष गजेंद्र यादव के लिए पांच सौ रुपये और लिया गया. नीतू ने पैसा नहीं होने की बात कह वहां से जाना चाहा, तो उसका एडमिट कार्ड रख लिया गया. नीतू ने आरोप लगाया है कि जब उसने एक्सटर्नल से मिलने की बात कही, तो फेल करने की धमकी दी गयी. नीतू के चिल्लाने पर उसका एडमिट कार्ड वापस कर दिया गया और चुपचाप जाने कहा गया.बाद में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आरकेके कॉलेज का रिजल्ट निकलने पर उसका रिजल्ट पेंडिंग बताया गया. वह सभी विषयों में उत्तीर्ण थी. संगीत की थ्योरी में उसके अच्छे अंक थे. बस प्रायोगिक परीक्षा में उसे अनुपस्थित दिखाया गया था. 08 अक्टूबर को नीतू फिर गजेंद्र यादव के पास अपना आवेदन लेकर गयी, तो उन्होंने आवेदन लेकर अपने आवास पर रात में आने कहा और कला शिक्षिका बबीता कुमारी को बुला कर उपस्थिति पंजी ठीक कराने की बात कही. इस पर नीतू ने अपने करीबी रिश्तेदार को फोन कर बुला लिया. इसके बाद विभागाध्यक्ष ने आवेदन वापस कर दिया. सोमवार को छात्रा नीतू कुमारी अपनी गुहार लेकर कुलपति के पास पहुंची, लेकिन उनके अनुपस्थित होने के कारण कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा दिया. नीतू ने बताया कि अब कुलपति ही उसके लिए आखिरी उम्मीद हैं. हालांकि, उसने अपने कॉलेज के प्राचार्य को भी आवेदन दिया है, लेकिन वहां से निराशा ही मिली. कॉलेज के प्रायोगिक परीक्षा की उपस्थिति शीट पर उसके हस्ताक्षर नहीं हैं. शिक्षिका बबीता और विभागाध्यक्ष उसकी उपस्थिति स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. — वर्जन — मुझ पर लगाया गया यह आरोप बिलकुल ही निराधार और तथ्यहीन है. जिन दिनों का वाकया बताया जा रहा है उस दौरान मैं एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार में बतौर एक्सटर्नल गया हुआ था. मैं संगीत का योग्य और अनुभवी शिक्षक हूं. मुझसे कम योग्यता वाले संगीत शिक्षकों की नजर मेरे पद पर है, इसलिए वे साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं. नीतू के साथ आये एक सज्जन मुझ पर उपस्थिति पंजी पर उपस्थित दिखाने अन्यथा नतीजा भुगत लेने के लिए अनावश्यक दवाब बना रहे हैं. – गजेंद्र प्रसाद यादव, संगीत विभागाध्यक्ष, आरकेके कालेज पूर्णिया’21 एवं 22 अप्रैल को प्रायोगिक परीक्षा थी. 21 को सब्सीडियरी और 22 को ऑनर्स की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी थी. नीतू कुमारी को मैं नहीं पहचानती हूं. अगर उपस्थिति पंजी पर वह गैरहाजिर हैं तो निश्चय ही वह नहीं आयी होगी. एक-दो दिन पहले एक सज्जन राशि का प्रस्ताव लेकर आये थे कि नीतू को उपस्थित दिखा दें, लेकिन मैंने इनकार कर दिया. विभागाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद यादव मेरे पिता के मित्र हैं और पिता समान हैं. यह अशोभनीय आरोप है.’ – बबीता कुमारी, संगीत शिक्षिका, बीएनसी कॉलेज धमदाहा, पूर्णिया ‘ नीतू कुमारी के आवेदन की प्रति मुझे प्राप्त हुई है. इस संबंध में समुचित जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अगर छात्रा के आरोप में सत्यता पायी गयी, तो कुलपति महोदय के आदेश से नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.’ – नवीन कुमार, परीक्षा नियंत्रक, बीएनएमयू
अध्यापन कला में बदलाव करें, भौतिकी होगी सरल
अध्यापन कला में बदलाव करें, भौतिकी होगी सरल फोटो – मधेपुरा कैंपस -07 कैप्शन – कार्यशाला को संबोधित करते विद्वान – बीएन मंडल विवि में स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में आगत विद्वानों ने कहा- कार्यशाला में बिहार विश्वविद्यालय व जय प्रकाश विवि छपरा के भौतिकी के प्रोफेसरों ने की शिरकत प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement