प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा मंडल कारा में बंद कई विचाराधीन बीमार बंदियों की इलाज के अभाव में स्थिति गंभीर हो गयी है. बीमार कैदियों के आरजू-मिन्नत के बावजूद जेल प्रशासन उन्हें बेहतर इलाज मुहैया नहीं करवा रही है. ज्ञात हो कि मंडल कारा मधेपुरा में गत कई माह से चिकित्सक नहीं है. इसका खामियाजा कैदियों को उठाना पड़ रहा है. हालांकि जेल प्रशासन किसी भी कैदी के गंभीर रूप से बीमार रहने की बात से इनकार रहे हैं, लेकिन जेल में कार्यरत कई कर्मी दबी जुबान से आधा दर्जन कैदियों के बीमार रहने की बात कहते है. न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचे बंदियों ने बताया कि भागलपुर निवासी अपराधी धु्रव यादव गत छह माह से बीमार है. वहीं गत सप्ताह सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार बाइक लुटेरा सोनू सिंह भी जेल जाने के बाद से बीमार है. सूबे के मंत्री व विधायकों से रंगदारी मांगने के आरोपी असगर अली घुटना व कमर के दर्द से पीडि़त है, लेकिन जेल प्रशासन द्वारा इन कैदियों सहित अन्य बीमार विचाराधीन कैदियों को समुचित इलाज मुहैया नहीं करवा रही है. कैदियों की माने तो सबसे अधिक खराब स्थिति धु्रव यादव का है. कैदियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि मंडल कारा में स्थिति खराब है. जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सक कभी जेल आते है.जेल में चिकित्सक प्रतिनियुक्त है, जो बंदियों का इलाज करते है. मंडल कारा मधेपुरा के पास अपना चिकित्सक नहीं है. चिकित्सक की बहाली के लिए आवेदन मांगे गये है. एक सप्ताह के अंदर चिकित्सक की नियुक्ति की जायेगी. बीमार कैदियों की कोई सूचना नहीं है. बीमार कैदियों को सदर अस्पताल भेज कर इलाज करवाया जायेगा. विनय कुमार सिंह, जेल अधीक्षक, मंडल कारा मधेपुरा
BREAKING NEWS
इलाज के अभाव में आधा दर्जन कैदी की हालत खराब
प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा मंडल कारा में बंद कई विचाराधीन बीमार बंदियों की इलाज के अभाव में स्थिति गंभीर हो गयी है. बीमार कैदियों के आरजू-मिन्नत के बावजूद जेल प्रशासन उन्हें बेहतर इलाज मुहैया नहीं करवा रही है. ज्ञात हो कि मंडल कारा मधेपुरा में गत कई माह से चिकित्सक नहीं है. इसका खामियाजा कैदियों को उठाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement