9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का हर कार्यालय परिसर होगा हरा-भरा

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि बिहार एडीएम योजना अंतर्गत जिले के सभी विद्यालय के रसोई घर व भंडार गृह की सफाई व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दस […]

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि बिहार एडीएम योजना अंतर्गत जिले के सभी विद्यालय के रसोई घर व भंडार गृह की सफाई व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दस जुलाई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान पूरे जिले भर के विद्यालयों में 10 अगस्त तक चलेगा.

अभियान का उद्देश्य विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करने की दिशा में रसोई घर व भंडार गृह की साफ-सफाई आवश्यक है. इसके लिए दो तरह के निरीक्षण की उप योजना बनायी गयी है. डीएम ने एमडीएम से जुड़े सभी कर्मी, पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, जिला साधन सेवी व डीपीओ (एमडीएम) को अभियान अवधि के दौरान टेबलेट आधारित निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान रसोई घर, भंडार गृह, स्टोरेज वीन, स्टील ट्रंक, बरतन, थाली, ग्लास, मेनू, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि का तसवीर खींच कर निर्धारित एमआइएस बेवसाइट पर अपलोड करें. वहीं बैठक में डीएम ने बताया कि बिहार सरकार पर्यावरण व वन विभाग अंतर्गत हर परिसर-हरा परिसर योजना के कार्यान्वयन के लिए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय आदि के परिसर का सौंदर्यीकरण करण कर पर्यावरण के दृष्टिकोण से हरा भरा बनाया जायेगा.

योजना के तहत जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में कहा गया कि पर्यावरण व वन विभाग के द्वारा संस्थानों को नि:शुल्क पौधा उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें