20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास के 4843 लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि

पीएम आवास के 4843 लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि

मधेपुरा. प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 -25 के अतिरिक्त लक्ष्य के आधार पर चयनित लाभुकों को प्रथम किस्त देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसको लेकर जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने की. जिला में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 4843 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि प्रति लाभुक 40 हजार अंतरित की गयी. डीएम ने कहा कि जिले के4843 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि अंतरित की गयी है. शीघ्र ही शेष लाभुकों के खाते में राशि अंतरित की जायेगी. विदित हो कि मध्यपुरा जिला में कुल 21068 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इनमें से 5804 लाभुकों को पूर्व में ही राशि दी जा चुकी थी. अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 16707 लाभुकों का सैंक्शन किया जा चुका है, इनके खाते में राशि अंतरित की जा रही है. आज सिंगल क्लिक के माध्यम से 4843 लाभुकों के खाते में राशि अंतरित की गयी. शेष लाभुकों के खाते में राशि अंतरित करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन लाभुकों के खाते में आवास योजना के तहत राशि अंतरित की जा रही है. उनसे अनुरोध है कि शीघ्र अपना आवास पूर्ण कर लें तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करें. सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी आवास विहीन परिवार आवास की समस्या से ग्रसित ना रहे. सबको पक्का मकान उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. जिला में सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है. आवास विहीन परिवार का सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है. सर्वे पूर्ण होने के बाद जांचोंपरांत लक्ष्य प्राप्त होने पर आवास योजना का लाभ चरणबद्ध तरीके से दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए पुरुषोत्तम त्रिवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार, डीआरडीए के अन्य कर्मी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर पांच लाभुकों को सांकेतिक तौर पर स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. लक्ष्मी देवी पति पवन शाह, सैंपल देवी पति चंदन शाह, किरण देवी पति राजो यादव, सीता देवी पति अरविंद कुमार, अनीता देवी पति रघुनंदन भगत को स्वीकृति पत्र सांकेतिक तौर पर प्रदान किया गया. इसके साथ-साथ 2024- 25 के वैसे लाभुकों ,जिन्हें प्रथम किस्त की राशि अक्टूबर माह में दी गयी थी और जिनके आवास पूर्ण हो गया उन्हें सांकेतिक तौर पर जिला पदाधिकारी द्वारा चाबी प्रदान किया गया. इनमें मठाही के बबलू कुमार, सुखासन के क्रांति देवी, मदनपुर के विजय कुमार एवं मीना देवी और तुलसी बाड़ी राजपुर मालिया के दुखनी देवी को सांकेतिक चाबी प्रदान किया गया. अंत में निदेशक पुरुषोत्तम त्रिवेदी द्वारा जिला पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel