12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्शन परिषद् का 47वां अधिवेशन आज, बीएनएमयू की होगी अहम भागीदारी

दर्शन परिषद् का 47वां अधिवेशन आज, बीएनएमयू की होगी अहम भागीदारी

मधेपुरा. नालंदा खुला विश्वविद्यालय, नालंदा के तत्वावधान में दर्शन परिषद्, बिहार के त्रिदिवसीय 47वें अधिवेशन का रविवार को शुभारंभ होगा. नालंदा में तीन दिनों तक दार्शनिकों का समागम रहेगा. इसमें बीएनएमयू की अहम भागीदारी रहेगी. इसमें भाग लेने के लिए यहां के कई शिक्षक व शोधार्थी रवाना हो चुके है. परिषद् के संयुक्त सचिव सह ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रो डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि दर्शन परिषद् अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. इसलिये यह आयोजन अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित होगा. जिसका केंद्रीय विषय अप्प दीपो भव (अपने दीपक स्वयं बनो) रखा गया है. उन्होंने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आयोजन के संरक्षक सह एनओयू के कुलपति प्रो रवींद्र कुमार करेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सदस्य-सचिव प्रो सच्चिदानंद सिन्हा होंगे. अतिथियों का स्वागत परिषद् की अध्यक्षा प्रो पूनम सिंह करेगी. मुख्य वक्तव्य अधिवेशन के सामान्य अध्यक्ष पटना विश्वविद्यालय पटना में दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो आरएस आर्या देंगे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में अधिवेशन की स्मारिका, परिषद् की शोध-पत्रिका ””दार्शनिक अनुगूंज”” और कई पुस्तकों का लोकार्पण किया जायेगा. इसमें आरजेएस कॉलेज, सहरसा के असिस्टेंट प्रो डॉ प्रत्यक्षा राज की पुस्तक का भी लोकार्पण किया जायेगा. इस अवसर पर कई पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा. इस वर्ष का जीवन उपलब्धि पुरस्कार एलएनएमयू, दरभंगा के प्रो सुनीलचंद्र मिश्र को दिया जायेगा. साथ ही दो उत्कृष्ट पुस्तकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अधिवेशन के दौरान उद्घाटन व समापन समारोह के अतिरिक्त कई शैक्षणिक सत्र होंगे. मौके पर धर्म दर्शन, तर्क व वैज्ञानिक विधि, तत्त्वमीमांसा, समाज दर्शन, नीति दर्शन व योग तथा संस्कृति छह विभागों के अंतर्गत लगभग तीन सौ शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त विकसित भारत की दार्शनिक संकल्पना और शब्द प्रमाण : भारतीय संदर्भ विषयक दो संगोष्ठियां व लगभग एक दर्जन व्याख्यान मालाओं का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एनओयू में यह महत्वपूर्ण अधिवेशन पहली बार हो रहा है. संयोजक सह कुलसचिव प्रो अभय कुमार, आयोजन सचिव प्रो वीणा कुमारी व महासचिव प्रो श्यामल किशोर के नेतृत्व में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली से भी चार सौ से अधिक शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी भाग लेंगे. इनमें महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो रजनीश कुमार शुक्ला, प्रो राजकुमारी सिन्हा (रांची), प्रो ऋषिकांत पांडेय (प्रयागराज), प्रो शैलेश कुमार सिंह व प्रो नागेंद्र मिश्र (पटना), प्रो किस्मत कुमार सिंह (आरा), प्रो पूर्णेंदु शेखर (भागलपुर), प्रो अवधेश कुमार सिंह (बेगूसराय), प्रो महेश्वर मिश्र (मुंगेर) डॉ विजय कुमार (मुजफ्फरपुर) आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel