मधेपुरा : मंगलवार की रात आये प्रलयंकारी तूफान ने जिले में भयानक तबाही मचायी. इस तूफान ने सात लोगों की जान ले ली और हजारों लोगों को बेघर बना दिया. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. गरीबों के आशियाने उजड़ गये. मक्के की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पेड़ भी गिर गये. सबसे ज्यादा तबाही मुरलीगंज प्रखंड में आयी है. यहां पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं बिहारीगंज और मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. तूफान के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा में भी सैकड़ों लोगों के आशियाने उजड़ गये.