मधेपुरा : बिहार प्रगतिशील लेखक संघ का 15 वां राज्य सम्मेलन नौ व 10 अप्रैल को लखीसराय में आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के राज्य सचिव महेंद्र नारायण पंकज ने दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन चार सत्रों में संचालित किया जायेगा. प्रथम उद्घाटन सत्र होगा जिसमें राज्य सम्मेलन का उद्घाटनकर्ता द्वारा उद्घाटन किया जायेगा.
द्वितीय सत्र विचार सत्र होगा. इस सत्र का विषय आज की परिस्थिति में लेखकों की भूमिका होगी. इसके वक्ता होंगे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय. विवि के प्रो डॉ अली जाबेद, संघ के महा सचिव डॉ संजय श्रीवास्तव, इलाहाबाद के प्रसिद्ध आलोचक संतोष भदोरिया आदि अपने बातों का रखेंगे.
तृतीय सत्र में राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें सभी कवि कविता का पाठ करेंगे. 10 अप्रैल को प्रतिनिधि सत्र संचालित होगा. इसमें महासचिव के प्रतिवेदन पर बहस होगा. बहस के बाद अपराह्न में नयी राज्य कमेटी का गठन भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोसी पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों के रचनाकार इस सम्मेलन में सम्मलित होंगे.