16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएनएमयू के 37 महाविद्यालयों को मिला 37 करोड़ 72 लाख रुपये का सहायक अनुदान

बीएनएमयू के 37 महाविद्यालयों को मिला 37 करोड़ 72 लाख रुपये का सहायक अनुदान

2014-17 के शैक्षणिक सत्र में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर दी गयी राशि प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय के सचिव सह निदेशक अजय यादव ने बीएनएमयू के कुलसचिव को महाविद्यालयों की सूची के साथ स्वीकृति व विमुक्ति की स्वीकृति पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति के बाद संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों को वित्तीय सहायता अनुदान दिए जाने के नीतिगत निर्णय के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उपबंधित राशि कुल 249.76 करोड़ रुपये में ये बीएनएमयू के लिए कुल 37 करोड़ 71 लाख 91 हजार 600 रुपये अनुदान की स्वीकृति व विमुक्ति की स्वीकृति दी जा रही है. यह राशि शैक्षणिक सत्र 2014-17 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर आवंटित की गयी है, जबकि इवनिंग कॉलेज सहरसा में 2010-13 से लेकर 2014-17 तक और लहटन चौधरी महाविद्यालय पस्तवार, महिषी, सहरसा में 2012-15 से 2014-17 तक उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्रों की संख्या के आधार पर अनुदान की राशि दी गयी है. महाविद्यालय अनुदान की राशि सीताराम चमरिया डिग्री महाविद्यालय, कटिहार 12388500 मो हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज, ठाकुरगंज 11109600 छोटकन मंडल साइंस महाविद्यालय, मधेपुरा 7087200 मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा 11273400 आदर्श महाविद्यालस, घैलाढ़, जीवछपुर 11292000 रघुनदन प्रसाद मंडल महाविद्यालय, तुनियाही 8757900 कमलेश्वरी विंधेश्वरी महिला महाविद्यालय, मधेपुरा 5286600 यूवीके कॉलेज कड़ामा, आलमनगर, मधेपुरा 8858100 शिवनंदन प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय, मधेपुरा 2136300 बनवारी शंकर महाविद्यालय, सिमराहा, सहरसा 8574000 डिग्री महाविद्यालय, सुपौल 10505100 एसएन सिंह महिला कॉलेज, सुपौल 10221600 अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौल 13834800 कलावती स्नातक महाविद्यालय, रानीगंज, अररिया 12271800 वीर नारायण चंद महाविद्यालय, पूर्णिया 12784800 आरकेके कॉलेज पूर्णिया 6898500 नेशनल डिग्री कॉलेज, रामबाग, पूर्णिया 10095300 आरवाई मनिहारी कॉलेज, मनिहारी 11288700 जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय, फारबिसगंज 8673600 पीपुल्स कॉलेज, अररिया 7735500 बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर 6538200 महारानी ललिता देव प्रभु कमल यादव महाविद्यालय, अररिया 7658400 अलशम्स मिल्लिया डिग्री महाविद्यालय, अररिया 7854900 यदुनंदन पावित्री छिग्री कॉलेज, अररिया 7427400 रतनकाली साहा महिला महाविद्यालय, किशनगंज, 9761700 ब्रजमोहन ठाकुर विधि महाविद्यालय, पूर्णिया 1527300 भगवती मंदौर महाविद्यालय, बरारी, कटिहार 10403400 कीर्ति नारायण डिग्री महाविद्यालय, रामबाग पूर्णिया 5557500 एसएनएसवाइ डिग्री कॉलेज, रामबाग, पूर्णिया 12374400 सीकेएम लॉ कॉलेज, अररिया 5136600 सूर्यदेव विधि महाविद्यालय, कटिहार 3666000 ब्योला दोजा महाविद्यालय, बारसोई, कटिहार 1879200 आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय, बनमंखी, पूर्णिया 6903000 संत अवध कीर्ति नारायण डिग्री कॉलेज, कीर्ति नगर, मधेपुरा 6340800 लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय, बनगांव, सहरसा 7278300 इवनिंग कॉलेज, सहरसा 44,370,300 लहटन चौधरी महाविद्यालय, पस्तवार, महिषी, सहरसा 17540800

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel