मुरलीगंज: नगर पंचायत सभा भवन में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा एवं क्रियान्वयन को लेकर वार्ड पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें पांच वार्ड पार्षदों द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया गया.
वार्ड पार्षदों का आरोप था कि बैठक से पूर्व बैठक की सूचना नहीं दी जाती हैं, बैठक के दौरान महिला पार्षदों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है. बीआरजी एफ की योजनाओं में भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अनदेखी की जाती है. साथ ही पार्षदों ने नगर पंचायत से संबंधित अन्य योजना के संबंध में भी अनियमितता का आरोप लगाया.
बैठक बहिष्कार के बाद नप के पांच सदस्यीय पार्षदों के दल ने कार्यपालक पदाधिकारी रमावतार यादव को बरती जा रही अनियमितता संबंधी आरोप ज्ञापन सौंपा. आरोप लगाने वालों में पुष्पा मिश्र, ललिता आनंद, पूनम देवी, अंजना देवी एवं विजय यादव शामिल है. वहीं नप के मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घी एवं उप मुख्य पार्षद सुनील मंडल, कालेंद्र यादव, अरूण जायसवाल आदि ने एकमत होकर इस आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया.