शंकरपुर (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहरारी के वर्तमान मुखिया एवं पंचायत सचिव के ऊपर सोलर लाइट एवं शौचालय निर्माण सहित सड़क निर्माण कार्यो में बिना कैबिनेट के द्वारा पारित कार्यो को मनमाने तरीके से करने के कारण वार्ड सदस्य अमोद कुमार, सूर्यनारायण मेहता, ललिता देवी, विनोद कुमार मेहता, नीलम देवी, सुबेना खातून अन्य सभी वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है.
आवेदन में वार्ड सदस्यों ने बताया कि ग्राम पंचायत बेहरारी के मुखिया के कैबिनेट वजिर्त वार्ड सदस्य पंचायत राजनीति के तहत वर्तमान मुखिया विष्णुदेव यादव औपचारिक रूप से कार्यकारिणी की बैठक करते हैं. कार्य योजना का निर्णय भी लिया जाता है.
यह भी कहा जाता है कि कार्यकारिणी की बैठक में पारित कार्य योजना को ही निष्पादित किया जायेगा. लेकिन बाद में मुखिया के द्वारा अपने तरीके से योजना की पंजीकरण कर पंचायत सचिव के मेल से योजना निर्धारण कर अंजाम देते आ रहे हैं, जो नियम के विरुद्ध है.