फोटो- 08कैप्शन – कटा हुआ वृक्षप्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिद्घा के हसनपुरा वार्ड मेंं सोमवार की मध्य रात्रि में 3 एकड़ में लगे फलदार सैकड़ों वृक्षों को अज्ञात लोगों ने काटकर कर 10 लाख से अधिक की क्षति पहॅुचाने का का अनुमान है. ज्ञात हो कि हसनपुरा के पूर्व सरपंच शिवशंकर मेहता एवं मधेपुरा निवासी रविंद्र कुमार रमण के 3 एकड़ खेत में लगे आम, कटहल एवं कदम के सैकड़ों वृक्ष कों दुश्मनी के कारण अज्ञात लोगो नें काट दिया. बताया गया कि फलदार वृक्ष आम और कटहल करीब तीन-चार साल का था. वृक्ष के असमय काटे जाने से जमीन मालिक को लाखो क्षति का अनुमान है. एक ही साथ रात के अंधरे में इतने वृक्ष को काटने की खबर से क्षेत्र में जंगल में आग लगने जैसे फैल गई हैं. लोग वाग सवाल कर रहे है कि क्या कारण है कि इतना वृक्ष कट गया और किसी को कानों कान तक जानकारी नहीं? इस घटा को लेकर थाना को सूचना दी गयी थी लेकिन सूचना के आवजूद भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. हालांकि पीडि़त शिवशंकर मेहता, रघुवीर मेहता, रविन्द्र कुमार रमण ने थाना में आवेदन दिया लेकिन सामाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ. इस बाबत थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया घटना की जानकारी नहीं है.
BREAKING NEWS
अज्ञात लोगों ने तीन एकड़ में काटा फलदार वृक्ष
फोटो- 08कैप्शन – कटा हुआ वृक्षप्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिद्घा के हसनपुरा वार्ड मेंं सोमवार की मध्य रात्रि में 3 एकड़ में लगे फलदार सैकड़ों वृक्षों को अज्ञात लोगों ने काटकर कर 10 लाख से अधिक की क्षति पहॅुचाने का का अनुमान है. ज्ञात हो कि हसनपुरा के पूर्व सरपंच शिवशंकर मेहता एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement