17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर फटा, बर्फ फैक्टरी सहित छह घर जले, दो लोग झुलसे

उदाकिशुनगंज प्रखंड के परिहार पुर गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड अंतर्गत परिहारपुर गांव में मंगलवार को दयानंद साह के घर की रसोई में गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद फटने के कारण एक बर्फ फैक्टरी पूरी तरह जल गयी. वहीं उसी परिसर में मौजूद छह घर भी जल गये. आग बुझाने के क्रम […]

उदाकिशुनगंज प्रखंड के परिहार पुर गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड अंतर्गत परिहारपुर गांव में मंगलवार को दयानंद साह के घर की रसोई में गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद फटने के कारण एक बर्फ फैक्टरी पूरी तरह जल गयी. वहीं उसी परिसर में मौजूद छह घर भी जल गये. आग बुझाने के क्रम में दो लोग बुरी तरह झुलस गये. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. सीओ श्यामानंद झा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति आकलन के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है. प्रभावितों को नियमानुकूल मुआवजा दिया जायेगा. इस अग्निकांड में लाखों की परिसंपत्ति एवं नकदी भी जल गयी. मौके पर दमकल के पहुंच जाने के कारण आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उक्त गांव के दयानंद साह की पत्नी रसोई गैस पर खाना पका रही थी. इसी क्रम में गैस सिलिंडर फट गया. देखते ही देखते आग की लौ ऊपर उठने लगी और घर के कई हिस्सों में आग लग गयी. इसी बीच पूर्व मुखिया कंतला शर्मा ने दमकल प्रभारी ददन सिंह को घटना की जानकारी दी. घटना स्थल पर समय रहते दमकल पहुंच जाने से गांव के कई अन्य घर जलने से बच गये. तब तक में दयानंद साह के घर के अलावे उनका बर्फ फैक्टरी, मिथिलेश साह, दिलीप साह का घर जल गया. जिससे पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ. लेकिन जल रहे घर से सामान एवं आग बुझाने के क्रम में अखिलेश की 24 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी, ग्रामीण रमेश ठाकुर झुलस गये. ठाकुर का सिर झुलसने से स्थिति गंभीर है. इन सभी का उपचार स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें