23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलाया स्वच्छता अभियान

ग्वालपाड़ा (मधेपुरा). 14 से 19 तक चलाये जाने बाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास कार्यालय से थाना परिसर तक रोड पर झाड़ू मार कर सड़कों की साफ किया गया. इसमें सीडीपीओ कुमारी उर्वषी, एलएस रूखसाना, एलएस मिताली, ग्वालपाड़ा मुखिया जयमाला देवी, शाहपुर मुखिया मिथिलेश कुमार मिट्ठू, […]

ग्वालपाड़ा (मधेपुरा). 14 से 19 तक चलाये जाने बाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास कार्यालय से थाना परिसर तक रोड पर झाड़ू मार कर सड़कों की साफ किया गया. इसमें सीडीपीओ कुमारी उर्वषी, एलएस रूखसाना, एलएस मिताली, ग्वालपाड़ा मुखिया जयमाला देवी, शाहपुर मुखिया मिथिलेश कुमार मिट्ठू, ग्वालपाड़ा पेक्स अध्यक्ष रंजन यादव, नुनु झा, कार्यालय सहायक गणेशी रजक, सेविका ममता झा, सुनिता झा, पुनम देवी, कुमारी, प्रतिमा, रंजु, समाज सेवी , संतोष झा , सुजित कुमार , महेंद्र यादव , अमरनाथ यादव , विवेक सिंह आदि ने भाग लेकर साफ-सफााई के प्रति लोगों को जागरूक किया. वहीं सीडीपीओ कुमारी उर्वषी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र में इस अभियान को चलाकर लोगों को साफ सफाई में प्रति जागरूक किया जा रहा है. जलसा आयोजित ग्वालपाड़ा (मधेपुरा). शहीदें आजम कांफ्रेंस के तहत प्रखंड के नौहर कोठी में मुस्लमान भाइयों गुरुवार की रात जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमंे दूर दराज से आए मौलाना रूस्तम अली , हजरत अली , रजाक कानपुरी , मौलाना सिराज उद्ीन , मो सफीफ उल्लाह , मौलाना समस्ते तबरेंज ,मौलाना मुसाहिद हुसैन , आदि ने अपने मजहब के वारे में व्याख्या दिया. इसकी जानकारी नौहर कोठी के मौलाना मो उमर अली ने दी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें