सिंहेश्वर : आदर्श थाना सिंहेश्वर क्षेत्र में बीते दिनों लगातार दो बुधवार और सुपौल क्षेत्र में तीसरे बुधवार को मवेशी व्यवसाय से हुई लूट के कांड का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार जनवरी माह में लगातार दो बार सिंहेश्वर पिपरा रोड में पशु व्यवसाय से लगभग सात लाख रुपये की लूट में शामिल बुढावे घुनसाहा निवासी बाबुल उर्फ वोल को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा अभियुक्त की संलिप्तता सामने आयी.
लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल
सिंहेश्वर : आदर्श थाना सिंहेश्वर क्षेत्र में बीते दिनों लगातार दो बुधवार और सुपौल क्षेत्र में तीसरे बुधवार को मवेशी व्यवसाय से हुई लूट के कांड का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार जनवरी माह में लगातार दो बार सिंहेश्वर पिपरा रोड में […]
इसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापा मारा गया. उसी क्रम में बुधवार को संध्या में सूचना मिला कि अभियुक्त अपने घर पर आया है. सूचना मिलते ही इसके लिए जाल बिछाया गया, लेकिन जैसे ही इसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो यह भागने लगा.
लगभग डेढ़ किलोमीटर इसको खदेड़ने के बाद इसको पकड़ लिया गया. इसकी निशानदेही पर जब इसके ससुराल मधेपुरा के तूनियाही सुखासन में छापा मारा गया तो वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ. उन्होंने बताया जल्द ही इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement