13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मॉडल बना अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

सूर्यगढ़ा : विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में शनिवार को किया गया. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा एवं निदेशक मनोज कुमार की संयुक्त देखरेख में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीइओ सुनयना कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस विज्ञान प्रदर्शनी में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने […]

सूर्यगढ़ा : विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में शनिवार को किया गया. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा एवं निदेशक मनोज कुमार की संयुक्त देखरेख में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीइओ सुनयना कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस विज्ञान प्रदर्शनी में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के आकृति बनाकर विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों को पढ़ाई के साथ विज्ञान क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आज समित संसाधन के बावजूद प्राइवेट विद्यालयों में बच्चे अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
शीतलहर के बावजूद बच्चों में विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर जो उत्साह है वह वाकई सराहनीय है. विशिष्ट अतिथि मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक एवं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बच्चों के प्रयास की मुक्त कंठों सराहना की.
छात्रों ने विभिन्न मॉडल बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की. साथ ही विद्युत ऊर्जा, चुंबकीय क्षेत्र और पवन चक्की के बारे में जानकारी दी. छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडल खासे सराहे गये.
कुदन, सत्यम, रौनक, माधव, आर्यन, हरिओम आदि बच्चों ने पवन चक्की की मदद से विद्युत उर्जा का निर्माण, सोलर सिस्टम एवं समुद्र में बबंडर उठने की प्रक्रिया का काफी सजीव चित्रण किया. मुस्कान, खुशी, नेहा, चांदनी आदि का हाइड्रोलिक जेसीबी की प्रदर्शनी सराहनीय रहा. आदिति, माही, संजना, अलिशा, ने अपने मॉडल में हवा से इलेक्ट्रिक पैदा करने, मनीष,आदित्य, आयुष एव अरिशु ने भेक्यूम क्लिनर की प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
छात्रा दिपीका राज ने वाटर फाउंटेन, सारिका पांडेय द्वारा जरमिनेशन ऑफ सिड्स का प्रदर्शनी लगाया गया. बरसा, मुस्कान, अंजली, शिवम्, करण, आदि बच्चों ने मोबाइल ब्लू-टूथ की मदद से घरेलू विद्युत अपकरण पर नियंत्रण की प्रदर्शनी लगाकर लोगों की बाहबाही ली. विकास, हर्ष, अंकित, आकर्षण एवं अमन का थिप्ट डिटेक्शन सिस्टम प्रदर्शनी भी सराहनीय रहा.
माधव, कनक, शालू, रूपाली, रितेश,हर्षवर्धन आदि द्वारा स्मॉर्ट एरिगेशन सिस्टम की प्रदर्शनी सराहनीय रही. अमिषा राज, शिक्षा, सोनम, मौसम,कोमल, निधि आदि की स्मार्ट सिटी लाइटिंग सिस्टम प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा. नंदिनी, खुशी, सान्या, संभव, आदर्श, प्रियांशु आदि का फायर डिटेक्शन आधारित एडभांश किचन सिस्टम की प्रदर्शनी भी लोगों को प्रभावित किया. शिवम, राहुल, आकाश, पद्यूमन, आनंद आदि ने ओटोमेटिक डोर ओपन की प्रदर्शनी लगायी.
कुशल ट्रैफिक सिस्टम की प्रदर्शनी से लोग प्रभावित
अनुभावना, अनमोल, श्वेता,निशांत ने कुशल ट्रैफिक सिस्टम की बेहतरीन प्रदर्शनी से लोगो को प्रभावित किया. कोमल, श्रेया, दिव्यांश, अमन एवं शशि ने टच सेंसर प्रोजेक्ट की अपनी प्रदर्शनी द्वारा सबों को प्रभावित किया.
प्रदर्शनी में निदेशक मनोज कुमार के पुत्र विद्यालय का एक्स छात्र इंजिनियर सूरज ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. भयानक ठंड में भी बच्चें कडी मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्राचार्य ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलेगा. कई बच्चे पढाई में बेहतर नहीं होने के बावजूद विज्ञान प्रदर्शन, खेल आदि क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं.
मौके पर ये लोग रहे उपस्थित. डीइओ सुनयना कुमारी, चेंबर अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक, सूर्यगढा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के अलावा रंजीत कुमार, जिला सचिव गोपाल कुमार सिंह, विवेकानंद पब्लिक स्कूल वारसलिगंज नवादा के प्राचार्य चुन्नु सर एवं उपप्राचार्य हरेराम जी, विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा, निदेशक मनोज कुमार, उप निदेशक अमुल कुमार, सचिव अमित कुमार, अभिषेक कुमार, वरुण कुमार, राजीव कुमार, बमबम कुमार, जुलेट जोगी, छाया कुमारी, प्रेमजीत कुमार सहित क्षेत्र के कई विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं बुद्धिजीवी विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें