गम्हरिया : डीएम नवदीप शुक्ला ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीएम के परिसर में पहुंचते ही पूरे प्रखंड कार्यालय कर्मी अपनी-अपनी जगह पर सजग दिखे. डीएम ने कहा कि औचक निरीक्षण का उद्देश्य प्रखंड पदाधिकारीयों व प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति को देखना. बीडीओ ज्योति गामी को निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन ससमय व ठीक ढंग से हो.
Advertisement
कार्य में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
गम्हरिया : डीएम नवदीप शुक्ला ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीएम के परिसर में पहुंचते ही पूरे प्रखंड कार्यालय कर्मी अपनी-अपनी जगह पर सजग दिखे. डीएम ने कहा कि औचक निरीक्षण का उद्देश्य प्रखंड पदाधिकारीयों व प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति को देखना. बीडीओ ज्योति गामी को निर्देश दिया […]
कार्यों में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड क्षेत्र में योजनाओं का कार्यान्वयन पूरी तत्परता के साथ हो ताकि जिला राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके. वही निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस कार्यालय अर्द्ध निर्मित मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं डीएम ने प्रखंड परिसर के भवन के बारे में डीएम ने बताया कि बहुत जल्द भवन का निर्माण किया जायेगा.
स्टेट हाइवे 66 सिंहेश्वर सुपौल मुख्य पथ पर पैड़ के झुके रहने पर डीएम ने कहा कि जांच के बाद समस्या का हल किया जायेगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, अंचल अधिकारी रमेश सिंह, गोपाल कुमार, भूमि उप समाहर्ता, रजनीश कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय लिपिक अमित कुमार, प्रखंड नाजिर विनोद रजक, कृष्णानंद मिश्र, भूषण गुप्ता, लल्लन ठाकुर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement