मधेपुरा : सदर अस्पताल के 34 वे सिविल सर्जन के रूप में डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाला. उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एके वर्मा से प्रभार लिया. सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी संसाधन दिया गया है उसमें बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
Advertisement
मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करना प्राथमिकता
मधेपुरा : सदर अस्पताल के 34 वे सिविल सर्जन के रूप में डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाला. उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एके वर्मा से प्रभार लिया. सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी संसाधन दिया गया है उसमें बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. लोगों की […]
सदर अस्पताल व सभी पीएचसी व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि विभाग के सभी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने व अस्पताल में सारी दवा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करेंगे. चरणबद्ध तरीके से जिले के उन सभी प्रखंडों के अस्पतालों का निरीक्षण भी किया जायेगा और सेवा को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपने कर्तव्य तथा दायित्व का निर्माण इमानदारी पूर्वक करें. मौके पर उपाधीक्षक डॉ सुमन झा, प्रबंधक कुमार नवनीत चंद्रा, डीआइओ डॉ अशोक कुमार वर्मा, डॉ संतोष कुमार, डॉ एसएन यादव, डॉ फूल कुमार, डॉ यश शर्मा, डॉ दिनेश प्रसाद गुप्ता, डॉ विपिन गुप्ता, डॉ कुमार अनुपम, डॉ मो जाहिद, डॉ विपुल कुमार, दीपक कुमार, नौशाद अली आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement