उदाकिशुनगंज : मंगलवार की देर रात हरैली जाने वाली पीसीसी सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली गांव जाने वाली पीसीसी सड़क पर मंगलवार की रात 8 बजे के डोहटबाड़ी निवासी लक्ष्मी पासवान के पुत्र मूसो पासवान को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, घायल मूसो पासवान घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ था. जबकि उसके शरीर के कई जगहों से रक्तस्राव हो रहा था. मूसो रात्रि को अपने पिता लक्ष्मी पासवान को खाना पहुंचाने बासा पर जा रहा था. घायल अवस्था में पड़े मुसो पर राहगीरों के नजर पड़ने पर उनके द्वारा हल्ला किया गया.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
उदाकिशुनगंज : मंगलवार की देर रात हरैली जाने वाली पीसीसी सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली गांव जाने वाली पीसीसी सड़क पर मंगलवार की रात 8 बजे के डोहटबाड़ी निवासी लक्ष्मी […]
जिस पर अगल बगल के लोग एवं पास में अपने बासा पर मौजूद लक्ष्मी पासवान पहुंचे.जहां लक्ष्मी पासवान ने अपने पुत्र की पहचान करते हुये स्थानीय लोगों की मदद से उदाकिशुनगंज पीएससी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया. पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
इधर दुर्घटना से नाराज परिजनों ने बुधवार को उदाकिशुनगंज स्थित कॉलेज चौंक एनएच 106 जाम कर मुआवजे की मांग करने लगा. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया. साथ ही मृतक के परिजनों को सरकार के तरफ से मिलने वाली मुआवजा भी आश्वासन दिया गया. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement