कुमारखंड : श्रीनगर थाना के बेलासदी गांव में विवादित भूमि से कटवाये गये मक्का फसल को अंचलाधिकारी जय प्रकाश राय ने सोमवार को किसान के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मौजा बेलासदी में स्थानीय नागेश्वर झा व प्रभाष ठाकुर के बीच जमीन में लगे मक्का फसल को लेकर विवाद हो गया था.
Advertisement
विवादित भूमि से कटाई गयी मक्का फसल भू-धारी को वापस
कुमारखंड : श्रीनगर थाना के बेलासदी गांव में विवादित भूमि से कटवाये गये मक्का फसल को अंचलाधिकारी जय प्रकाश राय ने सोमवार को किसान के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मौजा बेलासदी में स्थानीय नागेश्वर झा व प्रभाष ठाकुर के बीच जमीन में लगे मक्का फसल को लेकर विवाद हो गया था. विवाद को […]
विवाद को लेकर श्रीनगर थानाध्यक्ष के प्रतिवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय द्वारा धारा-144 के तहत कार्रवाई की गयी व अंचलाधिकारी के देखरेख में पुलिस अभिरक्षा में मक्का फसल काटकर तैयारी करवाकर अंचल कार्यालय स्थित भंडार गृह में सुरक्षित रखा गया था.
निषेधाज्ञा की कार्रवाई समाप्त होने के बाद एसडीओ ने मक्का फसल को राष्ट्रीय क्षति मानते हुये सीओ को अपने स्तर से छानबीन कर फसल लगाने वाले किसान को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. एसडीओ के निर्देश के आलोक में सीओ ने अंचल निरीक्षक बिजेंद्र यादव को जांच की जिम्मेदारी सौपी.
सीआई ने जांचोपरांत एक पक्ष से पांच व दुसरे पक्ष के 20 लोगों के गवाही के आधार पर सीओ को आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया. सीआई के जांच प्रतिवेदन से अशंतुष्ट सीओ ने चार सदसीय टीम गठित कर जांच कराया. सीओ के जांच में एक सौ से अधिक लोग व दूसरे पक्ष से 20 लोग ने गवाही दिया.
इस आधार चार सदस्यीय दल ने प्रभाष ठाकुर को मक्का फसल देना उचित समझ कर प्रतिवेदन सीओ को सौंपा दिया. जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीओ ने किसान प्रभाष ठाकुर को मक्का फसल उपलब्ध कराने का आदेश दिया. सीओ के आदेश पर सोमवार को अंचल निरीक्षक ने मक्का का तैयार फसल उपलब्ध करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement