कुमारखंड : जिले में मानसून के दस्तक देने से पहले ही आंधी और तूफान से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोगों की झोपडी उड़े किसानों के खेतों में पानी घुसने के साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर वर्षा के पानी से जलमग्न हो गया.
Advertisement
बारिश से प्रखंड कार्यालय समेत खेतों में जलजमाव
कुमारखंड : जिले में मानसून के दस्तक देने से पहले ही आंधी और तूफान से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोगों की झोपडी उड़े किसानों के खेतों में पानी घुसने के साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर वर्षा के पानी से जलमग्न हो गया. जानकारी के अनुसार बिहार में मानसून के दस्तक देने से पहले ही […]
जानकारी के अनुसार बिहार में मानसून के दस्तक देने से पहले ही सोमवार की रात आंधी तूफान के साथ-साथ बारिश हुई. इससे प्रखंड कार्यालय परिसर जलमग्न हो गया तथा अंचलाधिकारी के वेश्म तक में पानी प्रवेश कर गया. इस कारण अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय को अंचल कार्यालय में दूसरे स्थान पर बैठ कर दैनिक कार्यों का निष्पादन करना पड़ा.
वही आंधी और तूफान से प्रखंड के बिशनपुर सुन्दर समेत इसरायण कला, परमानंदपुर, मंगलवारा, इसरायण बेला, रामनगर महेश, सिहपुर गढ़िया, कुमारखंड, बिशनपुर कोडलाही, बिशनपुर बाजार, रहटा, लक्षमीपुर चंडी स्थान, टेंगराहा परिहारी, इसरायण कला, रानीपट्टी, रौता, बेलारी, बैसाढ़,लक्षमीपुर भगवती, पुरैनी, टेंगराहा सिक्याहा में सैकड़ों झोपडी उड़ गये. इसके अलावा किसान विष्णु फौजी, प्रदीप यादव, जगदीश यादव, बमशंकर यादव, मंगलू ऋषिदेव, सुरेश ठाकुर, भुट्टू राय, सिंटू कुमार, कमलू सिंह समेत हजारों किसान के खेतों में तैयार मकई और मूंग के पाक रहे फसल में पानी प्रवेश कर गया है.
मधेपुरा जिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement