मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में सोमवार को कुलपति डॉ अवध किशोर राय की अध्यक्षता में सभी अंगीभूत कॉलेजों के बर्सर की बैठक हुई, जिसमें कॉलेजों के अद्यतन वित्तीय मामलों की समीक्षा के साथ-साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ राय ने सभी बर्सरों को वित्त संबंधी मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
Advertisement
कॉलेज में खर्च की गयी राशि का ब्योरा विवि में करें जमा : कुलपति
मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में सोमवार को कुलपति डॉ अवध किशोर राय की अध्यक्षता में सभी अंगीभूत कॉलेजों के बर्सर की बैठक हुई, जिसमें कॉलेजों के अद्यतन वित्तीय मामलों की समीक्षा के साथ-साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ राय ने सभी बर्सरों को वित्त […]
उन्होंने निर्देश कि विभिन्न मदों में कॉलेज द्वारा खर्च किए जा रहे राशि का अद्यतन रिपोर्ट निश्चित तौर पर विवि को भेजें. राजभवन द्वारा प्राय: रिपोर्ट की मांग जाती है. इसके अलावा शिक्षकों व कर्मियों को नियमानुकूल एडवांस देने, कैशबुक मैंटेन करने, विभिन्न मदों में खर्च किये गये राशि का उपयोगित प्रमाण पत्र का ऑडिट रिपोर्ट भी विवि द्वारा निर्धारित समय के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया.
कुलपति ने कहा कि किसी भी मामले को बेवजह उलझा कर नहीं रखें. कोई भी चेक आदि पर हस्ताक्षर करने से पहले जांच लें कि यह कार्य वित्तीय नियमानुसार हो रही है या नहीं.
बैठक में कुछ कॉलेजों ने विवि द्वारा मांग की गई वित्तीय जानकारी उपलब्ध करायी. वहीं शेष कॉलेजों को भी अतिशीघ्र रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. इससे पूर्व विवि की ओर से सभी अंगीभूत कॉलेजों के बर्सरों से पिछले पांच वर्ष तक के बैंक पासबुक, बैंक स्क्रॉल्स, एडवांस रजिस्टर्ड, उपयोगिता प्रमाण पत्र, यूजीसी, बीएड व बीसीए के खातों से संबंधित जानकारी की मांग की गई थी.
बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि सभी महाविद्यालय वित्तीय लेखा-जोखा अप-टू-डेट रखें. बैठक में वित्त परामर्शी सुरेश चंद्र दास, वित्त पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद सिंहा, बीओ एमएस पाठक, उप कुलसचिव स्थापना डॉ कपिलदेव प्रसाद के अलावे सभी अंगीभूत कॉलेज के बर्सर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement