35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में कुंडी लगाकर घर में लगायी आग

मुरलीगंज : राजद प्रखंड अध्यक्ष रुद्रनारायण यादव के घर में सोमवार की रात एक बजे बाहर से कुंडी लगाकर घर में आग लगा दी. घर में सो रहे रुद्रनारायण सहित उनका पूरा परिवार जिंदा जलने से बाल बाल बच गये. राजद प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ मीरागढ़ वार्ड नंबर […]

मुरलीगंज : राजद प्रखंड अध्यक्ष रुद्रनारायण यादव के घर में सोमवार की रात एक बजे बाहर से कुंडी लगाकर घर में आग लगा दी. घर में सो रहे रुद्रनारायण सहित उनका पूरा परिवार जिंदा जलने से बाल बाल बच गये. राजद प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ मीरागढ़ वार्ड नंबर छह में स्थित है.

रोजमर्रा की तरह उस दिन भी सारे परिवार के लोग खाना खा कर सोने के लिए चले गये. रात के एक बजे उन्होंने सोये हुये अवस्था में दम घुटने जैसा महसूस हुआ तो देखा कि घर में आग लग चुकी है. दरवाजा खोल कर निकलने का प्रयास किया तो पाया कि दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई है.
उन्होंने चिल्लाना शुरू किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हल्ला सुनकर सभी इकठ्ठा हुये तो देखा कि घर में आग लगी हुई थी और घर के दोनों दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी. कुंडी खोलकर घर से सभी को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाली गयी और फिर स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया, लेकिन जब तक आग को बुझाया गया. तब तक घर का सारा सामान जल गया.
इस घटना को लेकर गृह स्वामी रुद्रनारायण यादव ने मुरलीगंज थानाध्यक्ष के नाम आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि उनके पड़ोसी सौरभ कुमार उर्फ सुरेश ने सभी को जिंदा जलाकर मार देने की धमकी दी थी.
बीती रात भी आग लगने के बाद जब हमलोग घर से निकले तो सुरेश को दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ भागते हुये देखा था. मकान तीन ओर से दीवार था. ऊपर से घास-फूस के छप्पर बांस बत्ती की दीवार बनी हुई थी. वहीं से मिट्टी तेल डालकर आग लगाया गया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जानमाल को सुरक्षा को ध्यान में रख दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा मुरलीगंज थाने में सौरभ कुमार उर्फ सुरेश व उनके दो अज्ञात सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सौरभ कुमार उर्फ सुरेश को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें