14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस में 57.12 प्रतिशत हुआ मतदान : डीएम

आशीष श्रीवास्तव, मधेपुरा : डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण लोकसभा में स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव के लिए जनता धन्यवाद की पात्र है. उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार वोटिंग प्रतिशत 57.12 रहा है. […]

आशीष श्रीवास्तव, मधेपुरा : डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण लोकसभा में स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव के लिए जनता धन्यवाद की पात्र है. उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार वोटिंग प्रतिशत 57.12 रहा है.

पीठासीन पदाधिकारी के डायरी के अवलोकन एवं अन्य कागजात आने के बाद इसमें थोड़ी बहुत फेरबदल हो सकती है. डीएम ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम खराब होने की समस्या आयी है. उन्होंने जानकारी दी की मत कौन से पहले 11 बैलट यूनिट 17 कंट्रोल यूनिट एवं 36 वीवीपैट बदला गया.
जबकि मॉक पोल के बाद 26 बैलेंस यूनिट 20 कंट्रोल यूनिट एवं 22 वीवीपैट तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बदलना पड़ा. डीएम ने बताया मधेपुरा लोकसभा के अंतर्गत सभी छह विधानसभा के ईवीएम एवं वीवीपैट टीपी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किया जा रहा है. स्ट्रांग रूम के सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो रहा है. डीएम ने बताया कि सुपौल लोकसभा के सिंहेश्वर विधानसभा में 56% मतदान हुआ है.
एसपी ने कहा, पूरी तरह शांतिपूर्ण, नहीं हुई कोई गिरफ्तारी: प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उसकी संजय कुमार ने कहा कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है.
कहीं से भी कोई झड़प या विवाद की सूचना प्राप्त नहीं हुई. एसपी ने कहा जनता ने संयम के साथ मतदान किया. जनतंत्र के इस महापर्व में जनता की भूमिका की उन्होंने सराहना की प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार डीपीआरओ रजनीश कुमार राय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें