14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAP प्रत्याशी के रूप में पप्पू यादव ने दाखिल किया नामांकन, डेढ़ करोड़ से अधिक के हैं कर्जदार, आठ लाख देते हैं पॉलिसी की प्रीमियम

मधेपुरा : तृतीय चरण के तहत हो रहे लोकसभा चुनाव में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से पहले दिन राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने समाहरणालय पहुंच कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवनीत शुक्ला के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है. गुरुवार को तय […]

मधेपुरा : तृतीय चरण के तहत हो रहे लोकसभा चुनाव में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से पहले दिन राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने समाहरणालय पहुंच कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवनीत शुक्ला के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है. गुरुवार को तय समय पर साढ़े ग्यारह बजे अपने प्रस्ताव व समर्थकों के साथ पप्पू यादव समाहरणालय पहुंच गये. सांसद पप्पू यादव के प्रस्तावक एवं समर्थक में अशोक कुमार, उमेश ऋषि देव, अखिलेश कुमार, राजकिशोर यादव, अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, देवराज, कौशल कुमार, अशोक कुमार, नूतन सिंह शामिल है.

सांसद पप्पू यादव अपने नामांकन पत्र के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचे. वहां जांच के क्रम में नामांकन पत्र के साथ जरूरी एक फॉर्म कम पाया गया. चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार उन्हें जानकारी देते हुए उसे पूरा करने कहा गया. इस दौरान प्रथम दिन होने के कारण पहले नामांकन में ही लगभग दो घंटा समय लग गया. हालांकि, पहला दिन किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. सांसद पप्पू यादव ने समाहरणालय से बाहर आकर प्रेस से बातचीत में कहा यह कोसी के दूसरी आजादी की लड़ाई है. जन सेवक चुना जाएगा या दिल्ली पटना से थोपे हुए लोग यह जनता को तय करना है. उन्होंने साफ कहा उनके मुकाबले में इस लोकसभा में कोई नहीं है.

डेढ़ करोड़ से अधिक के कर्जदार हैं पप्पू यादव, आठ लाख की भरते हैं पॉलिसी की प्रीमियम

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आधे करोड़ के मालिक हैं. नामांकन के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को जमा कराये गए हलफनामे के अनुसार पप्पू यादव के पास मात्र एक लाख 23 हजार रुपये नकद हैं. जबकि, इनके एसबीआई खाते में कुल 16 लाख 36 हजार 863 रुपये ही जमा हैं. वहीं, उनकी पत्नी रंजीत रंजन के पास एक लाख 38 हजार 264 रुपये नकदी है. पप्पू के नाम एलआइसी के कई स्किम की पॉलिसी संचालित है. इसमें सलाना प्रीमियम सात लाख 91 हजार 94 रुपये का भुगतान करते हैं. पप्पू यादव के पास सात लाख 77 हजार रुपये की फोर व्हीलर गाड़ी है. इसके अलावा सांसद प्रत्याशी ने अपनी स्थायी संपत्ति में पांच लाख 54 हजार रुपये की जमीन, एक लाख 80 हजार रुपये का घर, सात लाख 80 हजार 500 रुपये की ज्वेलरी के होने का भी जिक्र किया है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में पप्पू यादव के द्वारा आयकर विभाग को दिये गये टैक्स की रकम 17650 रुपये है. सांसद पप्पू यादव के पास उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित नगरी दादरी में कृषि योग्य 0.1722 हेक्टेयर जमीन है. इस जमीन का बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपया है. जबकि, गुरुग्राम में 3770 वर्ग फीट का का वाणिज्य भवन एवं सांसद रंजीत रंजन के पास 4550 वर्ग फुट का भवन है. इसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये है. इसके अलावा सांसद पर एक करोड़ 55 लाख 75 हजार का कर्ज भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें